ETV Bharat / bharat

हमारे क्षेत्र से चीनी सेना को पीएम कब व कैसे निकालेंगे : राहुल - india china face off

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित किया. उससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि वह 'भारतीय क्षेत्र में बैठे' चीन के सैनिकों के कब और कैसे बाहर निकालेंगे.

Rahul Gandhi on india china face off
चीन के सैनिकों के कब और कैसे बाहर निकालेंगे
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:31 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले कहा कि प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि वह 'भारतीय क्षेत्र में बैठे' चीन के सैनिकों के कब और कैसे बाहर निकालेंगे.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से यह आग्रह भी किया कि कोरोना संकट के कारण परेशानी का सामना कर रहे गरीबों, मध्यम वर्ग और वेतनभोगी वर्ग को राहत देने के लिए 'न्यूनतम आय गारंटी योजना' (न्याय) की तर्ज पर छह महीने के लिए कोई योजना आरंभ करें.

राहुल की प्रेस वार्ता

राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि 'पूरा देश जानता है कि चीन ने भारत की पवित्र जमीन छीनी हुई है. हम सभी जानते हैं कि चीन लद्दाख में चार जगह बैठा हुआ है. नरेंद्र मोदी जी देश को बताइए कि आप चीन की फौज को कब और कैसे बाहर निकालेंगे?'

पढ़े : मोदी ने किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार

गौरतलब है कि इन दिनों लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच गतिरोध चल रहा है. गत 15-16 जून की रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. चीनी पक्ष को भी नुकसान उठाना पड़ा था.

कोरोना संकट का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा पिछले तीन महीनों में कोरोना ने भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है. सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों, मजदूरों, मध्य वर्ग और वेतनभोगी वर्ग को हुआ है. उन्होंने कहा कि 'हमने सरकार को सुझाव दिया था कि न्याय योजना की तरह छह महीने के लिए लोगों के खातों में पैसे डालिए. इससे मांग बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी. सरकार ने मना कर दिया.'

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन से पहले कहा कि प्रधानमंत्री को देश को बताना चाहिए कि वह 'भारतीय क्षेत्र में बैठे' चीन के सैनिकों के कब और कैसे बाहर निकालेंगे.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से यह आग्रह भी किया कि कोरोना संकट के कारण परेशानी का सामना कर रहे गरीबों, मध्यम वर्ग और वेतनभोगी वर्ग को राहत देने के लिए 'न्यूनतम आय गारंटी योजना' (न्याय) की तर्ज पर छह महीने के लिए कोई योजना आरंभ करें.

राहुल की प्रेस वार्ता

राहुल गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा कि 'पूरा देश जानता है कि चीन ने भारत की पवित्र जमीन छीनी हुई है. हम सभी जानते हैं कि चीन लद्दाख में चार जगह बैठा हुआ है. नरेंद्र मोदी जी देश को बताइए कि आप चीन की फौज को कब और कैसे बाहर निकालेंगे?'

पढ़े : मोदी ने किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार

गौरतलब है कि इन दिनों लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच गतिरोध चल रहा है. गत 15-16 जून की रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. चीनी पक्ष को भी नुकसान उठाना पड़ा था.

कोरोना संकट का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने कहा पिछले तीन महीनों में कोरोना ने भारत की अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है. सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों, मजदूरों, मध्य वर्ग और वेतनभोगी वर्ग को हुआ है. उन्होंने कहा कि 'हमने सरकार को सुझाव दिया था कि न्याय योजना की तरह छह महीने के लिए लोगों के खातों में पैसे डालिए. इससे मांग बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी. सरकार ने मना कर दिया.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.