तिरुवनंतपुरम: केरल के कलपेट्टा में राहुल गांधी ने शनिवार को एक रोड शॉ के दौरान जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ' हम राष्ट्रीय स्तर पर जहर से लड़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी जहर का उपयोग करते हैं. मैं कठोर शब्दों का प्रयोग करता हूं, लेकिन नरेंद्र मोदी इस देश को विभाजित करने के लिए घृणा के जहर का इस्तेमाल करते हैं. मोदी इस देश के लोगों को विभाजित करने के लिए क्रोध और घृणा के जहर का इस्तेमाल करते हैं.
राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं.
उन्होनें कहा कि भले ही मैं कांग्रेस पार्टी से संबंधित हूं, लेकिन वायनाड के हर एक नागरिक के लिए हमारे दरवाजे खुले रहेंगे, उनकी उम्र चाहे जो भी हो, वे चाहे जिस भी विचारधारा से आए हों.
रोड शॉ से पहले राहुल गांधी शनिवार को प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के लिए वायनाड कलेक्ट्रेट कार्यालय में सांसदों की सुविधा केंद्र में पहुंचे.
पढ़ें- जीत हासिल करने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचे राहुल
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार वोटर्स का आभार जताने के लिए पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे. सांसद बनने के बाद पहली बार वायनाड आने पर केरल कांग्रेस नेताओं ने कालीकट हवाई अड्डे पर राहुल का जोरदार स्वागत किया गया.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपने दौरे की जानकारी ट्वीट कर दी थी. उन्होंने बताया था कि वे आज दोपहर से लेकर रविवार तक वायनाड के नागरिकों और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. यह अगले 3 दिनों में 15 से अधिक सार्वजनिक रिसेप्शन की योजना के साथ बना कार्यक्रम है.