जयपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं को देश की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है कि वह किसी विश्वविद्यालय में जाकर वहां के युवाओं के सवालों का सामना करें. राहुल ने युवाओं से कहा, ' आपको डरने या दबने की जरूरत नहीं है. हम सब मिलकर हिन्दुस्तान को बदल सकते हैं.'
राहुल गांधी ने मंगलवार को यहां युवा आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'जब युवा देश की साख, बेरोजगारी के सवाल उठाते हैं तो उन पर ही गोली चलाई जाती है, आपको कुचला जाता है. मैं चुनौती देता हूं प्रधानमंत्री को कि वह देश के किसी भी विश्वविद्यालय में चले जाएं और अपने भाषण से पहले वहां के विद्यार्थियों के सवालों का सामना करें.'
पढ़ें : अदनान सामी ने कहा- मुझे पद्मश्री मिलने पर सवाल उठाने वाले राजनीति से प्रेरित
राहुल ने कहा कि युवाओं के दिल में जो सवाल हैं, बेरोजगारी का सवाल, हिन्दुस्तान को बांटने को लेकर सवाल, हिन्दुस्तान की छवि नष्ट करने का सवाल, इसका जवाब नरेंद्र मोदी कॉलेज व यूनवर्सिटी में जाकर दे दें ... (मोदी) नहीं दे सकते. नरेंद्र मोदी झूठे वादे जरूर कर सकते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा, 'हर पीढ़ी की जिम्मेदारी होती है, अब आपकी जिम्मेदारी है. आपके सामने, हमारे समाने बड़ी चुनौती है. मगर डरने की कोई जरूरत नहीं. क्योंकि हमारे सामने दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति हमारे गांवों में, हमारे शहरों में है. और वह है हिन्दुस्तान का युवा. आप डरिए मत, दबिए मत, एक साथ खड़े होकर हम हिन्दुस्तान को बदल डालेंगे.'
उन्होंने कहा, 'युवाओं को समझना होगा कि...अपनी आवाज को आप दबने नहीं दो, आपकी आवाज दबनी नहीं चाहिए. आप जो बोल रहे हो, जो आपके दिल में है वह सही है. आपको डरने की कोई जरूरत नहीं. आप बेरोजगारी पर तथा देश के भविष्य पर सवाल उठाओ.'
इसके साथ ही राहुल गांधी ने मोदी पर देश की परम्परागत छवि को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया में हिन्दुस्तान की जो साख थी, एक छवि थी कि यह एक ऐसा देश है, भाईचारे का देश है, प्यार का देश है. मिल जुलकर काम करता है...इस छवि को नरेंद्र मोदी ने बर्बाद कर दिया है.'
पढ़ें : अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, 'आज बाकी दुनिया में हिन्दुस्तान को रैप कैपिटल माना जाता है हर दिन कहीं न कहीं किसी महिला से बलात्कार की खबर आती है. प्रधानमंत्री इसके बारे में नहीं बोलेंगे.'
राहुल ने कहा कि युवाओं के बल पर ही ‘मेड इन चाइना’ का मुकाबला ‘मेड इन इंडिया’ कर सकता है.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी समझती है कि इस देश को केवल एक शक्ति बदल सकती है और वह है हिन्दु स्तान का युवा, हिन्दुस्तान का विद्यार्थी. हम ये भी समझते हैं कि आज आपको रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है आपको विजन नहीं दिखाई दे रहा है. आपको रोजगार नहीं मिल रहा. आप अपनी शक्ति को पहचानो. मैं जानता हूं. पूरा भरोसा है मेड इन चीन का मुकाबला मेड इन इंडिया, मेड इन जयपुर, मेड इन राजस्थान कर सकता है और करके दिखाएगा.'