ETV Bharat / bharat

जांच किट को लेकर राहुल-प्रियंका का मोदी और योगी सरकार पर हमला

पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने पर जानकारी साझा की. पीएम ने इस दौरान देशवासियों से सहभाग करने की भी अपील की. पीएम के इस संबोधन पर कांग्रेस पार्टी ने जमकर निशाना साधा. इस दौरान यूपीए अध्यक्ष प्रियंका गांधी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधा.

rahul-and-priyanka-targets-modi-and-yogi-govt
खरीद में विलंब से हुई जांच किट की कमी
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 4:50 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 7:08 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए जरूरी किट खरीदने में विलंब किया गया, जिस कारण आज देश में किट की कमी है और जांच की स्थिति के मामले में दूसरे देशों के मुकाबले भारत बहुत पीछे रह गया है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत ने जांच किट खरीदने में देरी की और अब इनकी भारी किल्लत है.' गांधी ने कहा कि भारत में 10 लाख की आबादी पर 149 लोगों की जांच हुई है. इससे हम लाओस (157), नाइजर (182) और होंडुरास (162) जैसे देशों के समूह में शामिल हैं.'

etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर जांच इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण है. फिलहाल इस मामले में हम कहीं नजर नहीं आ रहे.

उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कोरोना जांच तेज नहीं होने का आरोप लगाते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

etv bharat
प्रियंका गांधी का ट्वीट

उन्होंने कहा कि मैंने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर जांच की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया था. राज्य में होने वाली मौतों में पांच की कोरोना जांच रिपोर्ट मौत के बाद आई.' प्रियंका ने दावा किया कि जांच की व्यवस्था अभी भी बहुत लचर है. जांच की व्यवस्था को तेज व व्यवस्थित करिए. ज्यादा से ज्यादा जांचें ही हमें सही तस्वीर दे सकती हैं.

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए जरूरी किट खरीदने में विलंब किया गया, जिस कारण आज देश में किट की कमी है और जांच की स्थिति के मामले में दूसरे देशों के मुकाबले भारत बहुत पीछे रह गया है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत ने जांच किट खरीदने में देरी की और अब इनकी भारी किल्लत है.' गांधी ने कहा कि भारत में 10 लाख की आबादी पर 149 लोगों की जांच हुई है. इससे हम लाओस (157), नाइजर (182) और होंडुरास (162) जैसे देशों के समूह में शामिल हैं.'

etv bharat
राहुल गांधी का ट्वीट

उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर जांच इस वायरस के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण है. फिलहाल इस मामले में हम कहीं नजर नहीं आ रहे.

उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कोरोना जांच तेज नहीं होने का आरोप लगाते हुए राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा.

etv bharat
प्रियंका गांधी का ट्वीट

उन्होंने कहा कि मैंने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर जांच की संख्या बढ़ाने का आग्रह किया था. राज्य में होने वाली मौतों में पांच की कोरोना जांच रिपोर्ट मौत के बाद आई.' प्रियंका ने दावा किया कि जांच की व्यवस्था अभी भी बहुत लचर है. जांच की व्यवस्था को तेज व व्यवस्थित करिए. ज्यादा से ज्यादा जांचें ही हमें सही तस्वीर दे सकती हैं.

Last Updated : Apr 14, 2020, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.