ETV Bharat / bharat

'केजरीवाल और ममता को जनता ने दिखा दिया परिणाम, नहीं सुधरे तो फिर यही होगा अंजाम'

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल के रूख पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में केन्द्र का सहयोग नहीं करेंगे, तो जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. हाल ही में जनता ने अपना फैसला सुना दिया है और उन्होंने आवश्यक सुधार नहीं लाए, तो जनता फिर सुनाएगी अपना परिणाम.

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 4:40 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पश्चिम बंगाल और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों को विकासात्मक गतिविधियों के लिए कथित लापरवाह रवैये पर नाराजगी जाहिर की.

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 शुरू किया, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इसमें भाग नहीं लिया.

पुरी ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार विकासात्मक गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेना चाहती है. उन्हें इसका परिणाम मिलेगा. हाल ही में उन्होंने इसका परिणाम देखा है और वे आने वाले दिनों में भी देखेंगे.

पुरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए कहा कि, वे केवल घोषणा करते हैं लेकिन लागू नहीं करते हैं. वह केजरीवाल द्वारा दिल्ली मेट्रो रेल और डीटीडीसी बस में मुफ्त यात्रा देने की घोषणा पर बात कर रहे थे.

पुरी ने विकास कार्यों पर ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को लगाई लताड़

पढ़ें: पीएम ने 75 दिनों में टारगेट पूरा करने को कहा हैः हरदीप पुरी

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, 'प्रस्ताव तैयार करने से पहले भी वह (अरविंद केजरीवाल) घोषणा करते हैं ... पहले के मामलों में भी उन्होंने ऐसा ही किया था.'

केंद्रीय मंत्री के अनुसार दिल्ली के लोग घटनाक्रम के बारे में जानते हैं और, वे जानते हैं कि क्या करना है.

नई दिल्ली: केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पश्चिम बंगाल और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों को विकासात्मक गतिविधियों के लिए कथित लापरवाह रवैये पर नाराजगी जाहिर की.

आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 शुरू किया, लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने इसमें भाग नहीं लिया.

पुरी ने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार विकासात्मक गतिविधियों में हिस्सा नहीं लेना चाहती है. उन्हें इसका परिणाम मिलेगा. हाल ही में उन्होंने इसका परिणाम देखा है और वे आने वाले दिनों में भी देखेंगे.

पुरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जिक्र करते हुए कहा कि, वे केवल घोषणा करते हैं लेकिन लागू नहीं करते हैं. वह केजरीवाल द्वारा दिल्ली मेट्रो रेल और डीटीडीसी बस में मुफ्त यात्रा देने की घोषणा पर बात कर रहे थे.

पुरी ने विकास कार्यों पर ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल को लगाई लताड़

पढ़ें: पीएम ने 75 दिनों में टारगेट पूरा करने को कहा हैः हरदीप पुरी

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, 'प्रस्ताव तैयार करने से पहले भी वह (अरविंद केजरीवाल) घोषणा करते हैं ... पहले के मामलों में भी उन्होंने ऐसा ही किया था.'

केंद्रीय मंत्री के अनुसार दिल्ली के लोग घटनाक्रम के बारे में जानते हैं और, वे जानते हैं कि क्या करना है.

Intro:New Delhi: Union Minister for Housing and Urban Affairs Hardeep Singh Puri on Thursday lambasts West Bengal and Delhi chief ministers over their alleged lacklustre attitude for developmental activities.


Body:The Ministry of Housing and Urban Affairs on Thursday had organised a video conferencing to launch Swachh Survekshan League 2020, but West Bengal Government did not take part in that programme.

"They are not boycotting in fact, they (Mamata Banerjee led West Bengal government don't want to take part in developmental activities. They will get its result. Recently they have seen the result and they will see in the coming days too," said Puri while referring to the West Bengal results in the recently Lok Sabha election.

Referring to Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, Puri said that they only make announcement but don't implement. He was talking on the announcement of Kejriwal of giving free travel in Delhi metro rail and DTDC bus.

"Even before preparing the proposal, he (Arvind Kejriwal) make announcement...in earlier cases too he did the same thing," said Puri.


Conclusion:The Union Minister said that people of Delhi are aware about the developments and " they know what to do."

end
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.