ETV Bharat / bharat

कोरोना : पुरी ने एयरलाइन कर्मियों को पड़ोसियों से सुरक्षा का दिया आश्वासन - कोरोना वायरस

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उन एयरलाइन कर्मियों को हरसंभव मदद, समर्थन व सुरक्षा का आश्वासन दिया है, जिनकी ओर से उनके पड़ोसियों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायतें मिल रही हैं. पुरी ने इसके मद्देनजर संबंधित प्राधिकारियों से चालक दल के कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद एवं सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है. एअर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस ने ऐसे उदाहरणों का जिक्र किया था कि कोरोना वायरस से उपजे संकट के बीच अपनी ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को समुदाय के बहिष्कार का सामना करना पड़ा है. पढे़ं खबर विस्तार से...

puri-assures-protection-to-aviation-employees-from-ostracisation
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 6:39 PM IST

नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एयरलाइन कर्मियों को पड़ोसियों द्वारा परेशान करने की शिकायतों के मद्देनजर संबंधित प्राधिकारियों से चालक दल के कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद एवं सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया.

पुरी ने यह आग्रह कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भारत के दो प्रमुख एयरलाइन इंडिगो और एयर इंडिया की ओर से उनके चालक दल के कर्मियों को पड़ोसियों द्वारा परेशान करने की घटना के मद्देनजर किया है.

इंडिगो ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस के मद्देनजर विमानन क्षेत्र में बड़ी रुकावट आई है और ऐसे में अपनी ड्यूटी करने के बीच कर्मचारियों को समुदाय के बहिष्कार का सामना करना पड़ा.

पढे़ं : कोविड-19 से बचाव के लिए चिकित्सा की चीजें बना सकता है रेलवे

एयर इंडिया ने रविवार को कहा था कि ड्यूटी के मद्देनजर विदेश जाने वाले चालक दल के कर्मियों को कुछ रेसिडेंट वेलफेयर एसोशिएसन और पड़ोसियों के बहिष्कार का सामना करना पड़ा.

पुरी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में कहा, 'कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के प्रयासों एवं नागरिकों को बचाकर लाने के कार्यो में अग्रिम मोर्चे पर रहने वाले विमानन क्षेत्र के पेशेवरों के बारे जानकर काफी दुखी हूं कि उन्हें पड़ोसियों, रेसिडेंट वेलफेयर एसोशिएसन द्वारा परेशान किया जा रहा है,'

मंत्री ने कहा कि वह अपने पेशेवरों की नि:स्वार्थ प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं और संबंधित प्राधिकार से हर संभव सहयोग और इन्हें एवं परिवार की सुरक्षा सुनिश्वित करने का आग्रह करते हैं.

बहरहाल, सोमवार को प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'एयर इंडिया की टीम पर बहुत गर्व है, जिसने मानवता के आह्वान पर आगे बढ़कर अपूर्व साहस का परिचय दिया.

पीएम ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में पूरे भारत से इनके अभूतपूर्व योगदान की काफी लोगों ने सराहना की.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को टैग किया था.

नई दिल्ली : नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एयरलाइन कर्मियों को पड़ोसियों द्वारा परेशान करने की शिकायतों के मद्देनजर संबंधित प्राधिकारियों से चालक दल के कर्मियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद एवं सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया.

पुरी ने यह आग्रह कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भारत के दो प्रमुख एयरलाइन इंडिगो और एयर इंडिया की ओर से उनके चालक दल के कर्मियों को पड़ोसियों द्वारा परेशान करने की घटना के मद्देनजर किया है.

इंडिगो ने सोमवार को कहा था कि कोरोना वायरस के मद्देनजर विमानन क्षेत्र में बड़ी रुकावट आई है और ऐसे में अपनी ड्यूटी करने के बीच कर्मचारियों को समुदाय के बहिष्कार का सामना करना पड़ा.

पढे़ं : कोविड-19 से बचाव के लिए चिकित्सा की चीजें बना सकता है रेलवे

एयर इंडिया ने रविवार को कहा था कि ड्यूटी के मद्देनजर विदेश जाने वाले चालक दल के कर्मियों को कुछ रेसिडेंट वेलफेयर एसोशिएसन और पड़ोसियों के बहिष्कार का सामना करना पड़ा.

पुरी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में कहा, 'कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के प्रयासों एवं नागरिकों को बचाकर लाने के कार्यो में अग्रिम मोर्चे पर रहने वाले विमानन क्षेत्र के पेशेवरों के बारे जानकर काफी दुखी हूं कि उन्हें पड़ोसियों, रेसिडेंट वेलफेयर एसोशिएसन द्वारा परेशान किया जा रहा है,'

मंत्री ने कहा कि वह अपने पेशेवरों की नि:स्वार्थ प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं और संबंधित प्राधिकार से हर संभव सहयोग और इन्हें एवं परिवार की सुरक्षा सुनिश्वित करने का आग्रह करते हैं.

बहरहाल, सोमवार को प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, 'एयर इंडिया की टीम पर बहुत गर्व है, जिसने मानवता के आह्वान पर आगे बढ़कर अपूर्व साहस का परिचय दिया.

पीएम ने कहा था कि कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई में पूरे भारत से इनके अभूतपूर्व योगदान की काफी लोगों ने सराहना की.

प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को टैग किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.