चड़ीगढ़ : पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है. इस क्रम में पंजाब सरकार ने कुछ नये दिशानिर्देश जारी किए है. इसके तहत राज्य में सेवानृवित्त होने वाले पुलिसकर्मियों का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. साथ ही राज्य में स्वास्थ्यकर्मियों को कर्फ्यू के दौरान पास की जरूरत नहीं होगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को इन दिशानिर्देशों के बारे में जानकारी दी और स्वास्थ्यकर्मियों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी की.
अमरिंदर सिंह ने निर्देश में कहा कि पूरे सप्ताह तक बैंक, एटीएम, डाकघर खुले रहेंगे. इसके अलावा कर्फ्यू को 31 मार्च से बढ़ाकर 14 अप्रैल तक कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ रहे उन पुलिसकर्मियों का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है, सेवानृवित्त होने वाले हैं.
प्रवासी श्रमिकों के लेकर भी कैप्टन अमरिंदर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की. इस दौरान नीतीश कुमार ने उनसे कहा कि लॉकडाउन के दौरान पंजाब में फंसे मजदूरों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की जाए.
वहीं अमरिंदर ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था की गई है. इस दौरान पंजाब सरकार और जनता द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है.
बता दें कि पंजाब में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी से 41 लोग संक्रमित है.