नई दिल्ली: नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा,' मुझे उनके इस्तीफे के बारे में पता चला है. उन्होंने इस्तीफा चंडीगढ़ के पते पर भेजा है. मैं पढ़ूंगा और फिर फैसला लूंगा की करना क्या है. कैप्टन ने बताया कि उन्होंने 18 मंत्रियों के विभाग बदले हैं जिसमें बिजली आपूर्ति विभाग सबसे अहम है क्योंकि पंजाब में इसको लेकर काफी परेशानियां हो रही हैं.
नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस्तीफा भेज दिया है. इसकी जानकारी उन्होने ट्वीट कर दी.
सिद्धू ने ट्वीट कर लिखा,'आज मैंने अपना इस्तीफा पंजाब मुख्यमंत्री के घर भेज दिया है,और वह मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंच चुका है'.
इसके पहले सिद्धू ने अपना इस्तीफा अमरिंदर सिंह की जगह राहुल गांधी को सौंपा था.
हालांकि यह बात साफ नहीं हुई है कि पिछले एक महिने से सिद्धू ने अपना इस्तीफा कैप्टन को क्यूं नहीं भेजा.
सिद्धू और कैप्टन के बीच का मनमुटाव किसी से छुपा नहीं है.
पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम की जमानत याचिका खारिज की
सिद्धू के इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तानी सेना प्रमुख को गले लगाने को लेकर कैप्टन और सिद्धू के बीच विवाद खड़ा हुआ था. लोकसभा चुनाव में सिद्धू ने अपनी पत्नी को अमृतसर से टिकट न दिए जाने के पीछे अमरिंदर सिंह का हाथ होने का आरोप लगाया था.