चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बुधवार को सऊदी अरब में दो पंजाबियों का सिर काटे जाने की घटना की निंदा की.
उन्होंने इस घटना को '‘‘बर्बर और अमानवीय' बताया और इस संबंध में विदेश मंत्रालय से विस्तृत रिपोर्ट मांगने की बात कही.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हत्या के आरोप में होशियारपुर निवासी सतविंदर कुमार और लुधियाना निवासी हरजीत सिंह का सिर कलम कर दिया गया.
पढ़ें- देश के 'सबसे बड़े झूठे प्रधानमंत्री' और 'फेकू नंबर 1' हैं मोदी- सिद्धू
इस घटना पर शोक जताते हुए कैप्टन ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि सभ्य देशों में आज भी ऐसी अमानवीय घटनाएं होती हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया विदेश मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि की है. आपको बता दें कि यह घटना 28 फरवरी की है.