चंडीगढ़ : दिल्ली-एनसीआर में कोरोना की गंभीर स्थिति और पंजाब में दूसरे वेब की आशंका के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में नए प्रतिबंध लगाए हैं. मुख्यमंत्री ने पंजाब के सभी शहरों में नाइट कर्फ्यू को लागू करने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के अंदेशे के बीच रात 10 से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा. नई पाबंदियों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने एक दिसंबर से मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माने को दोगुना करने का निर्देश दिया.
पढ़ें- फ्लू के लिए नई थेरेपी कोविड-19 से लड़ने में कर सकती है मदद : शोध
मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माना 500 रुपये है, जिसे बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दिया जाएगा. इन पाबंदियों के तहत सभी होटल, रेस्तरां और विवाह स्थल रात 9.30 बजे तक ही खुल सकेंगे. 15 दिसंबर को प्रतिबंधों की समीक्षा होगी.