ETV Bharat / bharat

सुरक्षाबलों बलों की बड़ी कामयाबी, पुलवामा हमले के सह-साजिशकर्ता को किया ढेर - Pulwama attackco-conspirator stacked

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक स्वयंभू कमांडर सहित दो आतंकवादी को मार गिराया है. इनमें से एक आतंकी कमांडर14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का सह-साजिशकर्ता था.

मुठभेड़ में मारा गया आतंकी
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 10:54 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक स्वयंभू कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए.

मारे गए आतंकियों में एक कमांडर14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का सह-साजिशकर्ता था.

घटनास्थल का वीडियो

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में हुई मुठभेड़ में फैयाज पंजू अपने साथी के साथ मारा गया. उन्होंने बताया कि पंजू उर्फ फैयाज अहमद ठोकर उर्फ हंजुल्ला बाई पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का एक सह-साजिशकर्ता था.

बता दें कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

अधिकारी ने बताया कि फैयाज 12 जून को अनंतनाग में सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए हमले में भी शामिल था.

इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये थे और एसएचओ अरशद खान गंभीर रूप से घायल हो गये थे. हालांकि बाद में उनकी मौत हो गई थी.

उन्होंने बताया कि पंजू अप्रैल, 2018 में आतंकवाद से जुड़ा था और वह त्राल-अवंतीपुरा-बिजबेहरा-अशमुकाम क्षेत्रों में सक्रिय था.

पढ़ें- PAK ने नियंत्रण रेखा पर तैनात किए अतिरिक्त सैनिक

अधिकारी ने बताया कि वह कश्मीर घाटी में विदेशी आतंकवादियों को साजो-सामान उपलब्ध कराता था और स्थानीय आतंकवादियों की मदद भी करता था.

अधिकारी ने बताया कि मारे गए अन्य आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा निवासी शानू शौकत के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारी ने फैयाज पंजू के मारे जाने को एक बड़ी उपलब्धि बताया है.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक स्वयंभू कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए.

मारे गए आतंकियों में एक कमांडर14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का सह-साजिशकर्ता था.

घटनास्थल का वीडियो

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में हुई मुठभेड़ में फैयाज पंजू अपने साथी के साथ मारा गया. उन्होंने बताया कि पंजू उर्फ फैयाज अहमद ठोकर उर्फ हंजुल्ला बाई पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का एक सह-साजिशकर्ता था.

बता दें कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

अधिकारी ने बताया कि फैयाज 12 जून को अनंतनाग में सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए हमले में भी शामिल था.

इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये थे और एसएचओ अरशद खान गंभीर रूप से घायल हो गये थे. हालांकि बाद में उनकी मौत हो गई थी.

उन्होंने बताया कि पंजू अप्रैल, 2018 में आतंकवाद से जुड़ा था और वह त्राल-अवंतीपुरा-बिजबेहरा-अशमुकाम क्षेत्रों में सक्रिय था.

पढ़ें- PAK ने नियंत्रण रेखा पर तैनात किए अतिरिक्त सैनिक

अधिकारी ने बताया कि वह कश्मीर घाटी में विदेशी आतंकवादियों को साजो-सामान उपलब्ध कराता था और स्थानीय आतंकवादियों की मदद भी करता था.

अधिकारी ने बताया कि मारे गए अन्य आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा निवासी शानू शौकत के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारी ने फैयाज पंजू के मारे जाने को एक बड़ी उपलब्धि बताया है.

ZCZC
PRI GEN NAT
.SRINAGAR DEL67
JK-LD ENCOUNTER
Pulwama co-conspirator among 2 militants killed in J-K encounter

(Eds: Adding Details)
         Srinagar, Jul 30 (PTI) Two militants including a self-styled 'commander' of Jaish-e-Mohammad, who was a co-conspirator in the February 14 Pulwama terror attack, were Tuesday killed in an encounter with security forces in Jammu and Kashmir's Anantnag district, police said.
         "Fayaz Panzoo was killed along with his associate in an encounter based on a specific police input at Bijbehara in Anantnag district," a police official said.
         He added Panzoo alias Fayaz Ahmad Thokar alias Hanzulla Bai was a "co-conspirator" of the Pulwama terror attack in which 40 CRPF personnel were killed by a militant who used a vehicle-borne improvised explosive device (IED) to trigger the deadly blast.
         Panzoo was also involved in the deadly attack on CRPF personnel at Anantnag town on June 12 in which five CRPF men were killed and SHO Arshad Khan was seriously injured and later succumbed to injuries, the official said.
         The official said Panzoo joined the terror ranks in April, 2018 and was active in the Tral-Awantipora-Bijbehara-Ashmuqam areas adding he was a "most wanted" terrorists as he recruited and motivated youth to join the JeM ranks and executed a number of major terror attacks in the past.
         He used to provide logistics to foreign terrorists operating in the Kashmir valley and helped to raise local over ground workers, the official said.
         The other slain militant has been identified as Shanu Showket of Bijbehara, he added.
         The police official termed the killing of Panzoo as a "big achievement". PTI MIJ SKL
NES
ZMN
07301955
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.