ETV Bharat / bharat

17 दिसंबर को CMS-01 को लॉन्च करेगा PSLV-C50 - संचार उपग्रह

इसरो का PSLV-C50 17 दिसंबर को देश के 42वें संचार उपग्रह को लॉन्च करेगा. यह PSLV-C50 52वां मिशन होगा. इसकी मदद से संचार को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

cms 01 communication satellite
cms 01 communication satellite
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 10:01 PM IST

Updated : Dec 12, 2020, 4:21 PM IST

बेंगलुरु : 17 दिसंबर को PSLV-C50 CMS-01 को लॉन्च करेगा. यह PSLV का 52 वां मिशन है. यह लॉन्च श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से किया जाएगा.

cms 01 communication satellite
सौ. इसरो

मौसम की स्थिति के अनुसार प्रक्षेपण 1541 बजे (भारतीय समयुनसार) पर अस्थाई रूप से निर्धारित किया गया है.

cms 01 communication satellite
सौ. इसरो
cms 01 communication satellite
सौ. इसरो

CMS-01 एक संचार उपग्रह है जिसे आवृत्ति स्पेक्ट्रम के विस्तारित-सी बैंड में सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाया गया है. इसकी सेवाएं भारतीय मुख्य भूभाग, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह को मिलेंगी. यह देश का 42वां संचार उपग्रह है.

पढ़ें-IN-SPACE: अध्यक्ष के लिए पीएमओ भेजे गए 3 इसरो वैज्ञानिकों के नाम

यह श्रीहरीकोटा के में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से 77वां लॉन्च होगा.

बेंगलुरु : 17 दिसंबर को PSLV-C50 CMS-01 को लॉन्च करेगा. यह PSLV का 52 वां मिशन है. यह लॉन्च श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से किया जाएगा.

cms 01 communication satellite
सौ. इसरो

मौसम की स्थिति के अनुसार प्रक्षेपण 1541 बजे (भारतीय समयुनसार) पर अस्थाई रूप से निर्धारित किया गया है.

cms 01 communication satellite
सौ. इसरो
cms 01 communication satellite
सौ. इसरो

CMS-01 एक संचार उपग्रह है जिसे आवृत्ति स्पेक्ट्रम के विस्तारित-सी बैंड में सेवाएं प्रदान करने के लिए बनाया गया है. इसकी सेवाएं भारतीय मुख्य भूभाग, अंडमान-निकोबार और लक्षद्वीप द्वीप समूह को मिलेंगी. यह देश का 42वां संचार उपग्रह है.

पढ़ें-IN-SPACE: अध्यक्ष के लिए पीएमओ भेजे गए 3 इसरो वैज्ञानिकों के नाम

यह श्रीहरीकोटा के में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से 77वां लॉन्च होगा.

Last Updated : Dec 12, 2020, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.