कोलकाता : सीएए के समर्थन में आयोजित एक रैली सहित कुछेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए रविवार को कोलकाता पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ लेफ्ट और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
महानगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद गेट नंबर एक के बाहर शाह को काले झंडे दिखाए गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'अमित शाह गो बैक' के नारे लगाए. इस प्रदर्शन में बड़ी तादाद में महिलाओं ने हिस्सा लिया.
फिलहाल गृहमंत्री शाह ने इस दौरे में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित किया और एक बार फिर लोगों का भ्रम दूर करने की कोशिश करेंगे.
इस अवसर पर भाजपा की राज्य इकाई ने संसद में नागरिकता विधेयक पारित करने के लिए गृहमंत्री का अभिनंदन किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस रैली में उपस्थित थे.
पढ़ें- सीएए समर्थित रैली में बोले शाह- बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार
देर शाम नड्डा और अमित शाह की प्रदेश भाजपा नेतृत्व के साथ बंद कमरे में बैठक होनी है. इस बैठक में पार्टी के सभी सांसदों, विद्यायकों को भी बुलाया गया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी.