ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : कोलकाता में शाह के खिलाफ प्रदर्शन, दिखाए काले झंडे - amit shah in west bengal

पश्चिम बंगाल में कोलकाता के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ लेफ्ट और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही उन्हें काले झंडे दिखाए.

गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन
गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 1:55 AM IST

कोलकाता : सीएए के समर्थन में आयोजित एक रैली सहित कुछेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए रविवार को कोलकाता पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ लेफ्ट और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

महानगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद गेट नंबर एक के बाहर शाह को काले झंडे दिखाए गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'अमित शाह गो बैक' के नारे लगाए. इस प्रदर्शन में बड़ी तादाद में महिलाओं ने हिस्सा लिया.

फिलहाल गृहमंत्री शाह ने इस दौरे में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित किया और एक बार फिर लोगों का भ्रम दूर करने की कोशिश करेंगे.

इस अवसर पर भाजपा की राज्य इकाई ने संसद में नागरिकता विधेयक पारित करने के लिए गृहमंत्री का अभिनंदन किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस रैली में उपस्थित थे.

पढ़ें- सीएए समर्थित रैली में बोले शाह- बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार

देर शाम नड्डा और अमित शाह की प्रदेश भाजपा नेतृत्व के साथ बंद कमरे में बैठक होनी है. इस बैठक में पार्टी के सभी सांसदों, विद्यायकों को भी बुलाया गया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी.

कोलकाता : सीएए के समर्थन में आयोजित एक रैली सहित कुछेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए रविवार को कोलकाता पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ लेफ्ट और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

महानगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरने के बाद गेट नंबर एक के बाहर शाह को काले झंडे दिखाए गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 'अमित शाह गो बैक' के नारे लगाए. इस प्रदर्शन में बड़ी तादाद में महिलाओं ने हिस्सा लिया.

फिलहाल गृहमंत्री शाह ने इस दौरे में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित किया और एक बार फिर लोगों का भ्रम दूर करने की कोशिश करेंगे.

इस अवसर पर भाजपा की राज्य इकाई ने संसद में नागरिकता विधेयक पारित करने के लिए गृहमंत्री का अभिनंदन किया. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस रैली में उपस्थित थे.

पढ़ें- सीएए समर्थित रैली में बोले शाह- बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार

देर शाम नड्डा और अमित शाह की प्रदेश भाजपा नेतृत्व के साथ बंद कमरे में बैठक होनी है. इस बैठक में पार्टी के सभी सांसदों, विद्यायकों को भी बुलाया गया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी.

Last Updated : Mar 3, 2020, 1:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.