हैदराबाद : तेलंगाना की केसी राव की सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. इसके तहत हैदराबाद और राज्य के अन्य 140 शहरों में घरों पर लगने वाले संपत्ति कर में 50 प्रतिशत की माफी की घोषणा की गई है.
इस संबंध में नगर प्रशासन मंत्री केटी रामा राव ने यहां पत्रकारों से 'हमने हैदराबाद और राज्य के सभी शहरों के लोगों को (2020-21 के) संपत्ति कर में कुछ राहत देने का फैसला किया है.'
उन्होंने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) सीमाक्षेत्र में जो लोग 15000 रुपये तक का संपत्ति कर देते हैं, उन्हें 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी.
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के 140 अन्य शहरों में 10,000 रुपये तक का संपत्ति कर देने वाले मकान मालिकों को 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी.