मुंबई : एक लड़की ने अपने ही परिवार वालों के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. उसका आरोप है कि परिजन उसे और उसके प्रेमी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
पुणे की रहने वाली प्रियंका शेटे का कहना है कि वह पिछले तीन सालों से एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में है. जब परिवार वालो को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया और जान से मारने की धमकी भी दी.
यहां तक कि उसके चाचा ने पिस्तौल दिखाकर उसे और उसके प्रेमी को जान से मारने की धमकी दी थी. परिवार के उत्पीड़न से तंग आ कर युवती ने आत्महत्या के भी प्रयास किए थे. लेकिन गनीमत रही कि वो उसमें सफल नहीं हुई.
जानकारी के मुताबिक युवती के घरवालों द्वारा विरोध का मुख्य कारण है जाति. लड़की उच्च मराठा जाति से है तो वहीं लड़का अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखता है.
पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट के बाहर कुछ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने हिरासत में भेजा
इसके चलते युवती ने निजी स्वतंत्रता व जीवन की रक्षा की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है.
इस मामले पर वकील नितिन सतपुते ने कहा कि प्रियंका एक अनुसूचित जाति के लड़के के साथ रिलेशनशिप में है जिससे उसके घरवालों ने मंजूरी नहीं दी. बॉम्बे हाईकोर्ट का निर्देश कहता है कि लड़की पुलिस में अपना बयान दर्ज करे और पुलिस को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लें.