लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय की आत्महत्या के मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है.
इस मामले में पुलिस ने शनिवार को आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लिया है. पुलिस ड्राइवर चंदन से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश की जी रही है.
प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि पीसीएस अधिकारी की आत्महत्या के मामले में परिवार को न्याय मिलना चाहिए. पीसीएस अधिकारी ने सिस्टम पर गंभीर सवाल उठाए हैं. इस मामले को भी गंभीरता से लेना चाहिए और पारदर्शिता पूर्ण जांच करानी चाहिए.
6 जुलाई को अधिकारी ने की थी आत्महत्या
महिला पीसीएस अधिकारी मणि मंजरी राय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. 6 जुलाई की रात मनियर नगर पंचायत की ईओ मणि मंजरी राय का शव उनके आवास में फंदे से लटका मिला था. वह जिले की मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं.
भाई ने दर्ज कराया है मुकदमा
इस मामले में मृतक महिला अधिकारी के भाई ने मनियर नगर पंचायत के अध्यक्ष भीम गुप्ता, मृतक के ड्राइवर और सिकंदरपुर के अधिशासी अधिकारी को आरोपी बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही रही है.
शनिवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि ड्राइवर चंदन गिर मंडी के पास एक मकान में छिपा है. इस सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मकान पर छापेमारी की और पीसीएस अधिकारी की मौत के मामले में फरार चल रहे आरोपी ड्राइवर चंदन को हिरासत में ले लिया. कोतवाली पुलिस अब चंदन से इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.