नई दिल्ली : कोटा में बच्चों की मौत मामले पर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मायावती को बाहर निकलना चाहिए और कोटा जाकर पीड़ितों के परिजनों से मिलना चाहिए.
प्रियंका गांधी इसके साथ ही यह भी कहा, 'मैनें कोटा मुद्दे को संज्ञान में लिया है और कांग्रेस की एक टीम अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए कोटा गई है.'
इस बीच प्रियंका गांधी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फनगर और मेरठ का दौरा किया. इस दौरान प्रियंका ने उन परिवारों से मुलाकात की, जिनके परिजन की मौत सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान हो गई थी. इसके साथ ही प्रियंका ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नए साल की बधाई भी दी है.
ये भी पढ़ें- प्रियंका ने कार्यकर्ताओं को दी बधाई, 'संविधान की प्रस्तावना' लिख भेजा कार्ड