ETV Bharat / bharat

एक राष्ट्र,एक चुनाव समय की मांग: राष्ट्रपति - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उ्न्होंने कहा कि तीन तलाक, हलाला को समाप्त किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने एक राष्ट्र, एक चुनाव पर बल दिया.

रामनाथ कोविंद (राष्ट्रपति)
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 8:03 AM IST

Updated : Jun 20, 2019, 1:03 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज (गुरुवार) को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन मोदी सरकार 2.0 के एजेंडे को देश के समक्ष रखा. राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान लोकसभा, राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद रहे. पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने राष्ट्रपति का स्वागत किया.

राष्ट्रपति के अभिभाषण की मुख्य बातें:

सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है. देश के लोगों ने लंबे समय तक मूलभूत सुविधाओं के लिए इंतजार किया लेकिन अब स्थिति बदली है. 2014 से पहले देश में निराशा का माहौल था, लेकिन अब हमारी सरकार ने राष्ट्रनिर्माण के लिए कदम बढ़ाएं हैं. मेरी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के साथ आगे बढ़ रही है.

किसान हमारे देश का अन्नदाता है, प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अब देश के हर किसान को मदद की जाएगी. साथ ही किसानों के लिए पेंशन योजना भी लागू की जा रही है. पहली बार किसी सरकार ने छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन की योजना शुरू की गई है. इससे 3 करोड़ दुकानदारों को लाभ मिलेगा.

ग्रामीण भारत को मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है. कृषि क्षेत्र की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए, आने वाले वर्षों में 25 लाख करोड़ रुपए का और निवेश किया जाएगा. अभी तक किसानों के पास मदद के तौर पर 12 हजार करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई जा चुकी है.

इलाज के खर्च से गरीब परिवारों को बचाने के लिए 50 करोड़ गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू की गई है.

अभी तक 26 लाख गरीब मरीजों का इलाज कराया जा चुका है. देश में 5 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, यहां गरीबों के लिए सस्ती दवाई उपलब्ध हैं.
काले धन के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को और तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा. पिछले 2 वर्ष में, 4 लाख 25 हजार निदेशकों को अयोग्य घोषित किया गया है और 3 लाख 50 हजार संदिग्ध कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है.

सरकार का लक्ष्य ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है, इसके लिए शहरों में मेट्रो को बल दिया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ाया जा रहा है. साथ ही सीएनजी-पीएनजी के वाहनों की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है.
नए भारत की विश्व में अलग पहचान बनी है. भारत 2022 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

2022 तक स्पेश में मनुष्य को पहुंचाने का लक्ष्य है. मिशन शक्ति से सुरक्षा की दिशा में नया आयाम जुड़ा है. देशभर में मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है.

61 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने लोकतंत्र का सम्मान किया है, गर्मी में भी वोट दिया और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. लोकसभा के नए स्पीकर को उनके चयन, चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक चुनाव कराने के लिए बधाई.आज आतंकवाद के मुद्द पर पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है. आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय (ग्लोबल) आतंकवादी घोषित किया जाना इसका प्रमाण है. एयरस्ट्राइक करके भारत ने अपने इरादों और क्षमता को जाहिर कर दिया है. सीमापार जाकर बदला लेना सरकार की बड़ी कामयाबी है.

जम्मू-कश्मीर में वहां के आवाम को सुरक्षा देने के सरकार तत्पर है. सरकार देश से नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि देश को राफेल और अपाचे हेलीकॉप्टर भी मिलने जा रहा है. देश में डिंफेंस से जुड़े साजो-सामनों का विकास किया जा रहा है. सरकार की विदेश नीति पर चर्चा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति विदेश में किसी परेशानी में होता है तब भारत उसे समस्या का हल कर लेता है.

राष्ट्रपति ने नार्थ-ईस्ट के लोगों की सुरक्षा का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने वहां जैविक खेती को बढ़ाए जाने पर बल दिया. सरकार गंगा को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसका प्रमाण भी देखने को मिला है. नमामि गंगे के माध्यम से गंगा को निर्मल किया जा रहा है. सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है. सरकार प्राकृतिक संपदा के संरक्षण की दिशा में काम कर रही है. वायु प्रदुषण जैसी चुनौतियों से लड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
वनों के विस्तार में एक प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है. वन और पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर है.

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि, सरकार ने 30 करोड़ लोगों के समक्ष मुद्रा योजना लागू करने का लक्ष्य रखा है. देश में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा है. मेक इन इंडिया का प्रभाव दिख रहा है. भारत विश्व में पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है.2024 तक भारत में 5 ट्रिलियन डॉलर का अर्थव्यवस्था होगा. खेल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन वर्षों में भारत का खेलों में अच्छा प्रदर्शन रहा है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के खिलाफ सरकार ने सख्त सजा का प्रावधान किया है.उन्होंने आगे कहा कि उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को धुंए से मुक्ति मिली है. उनहोंने कहा कि तीन तलाक, हलाला जैसे कुप्रथाओं को समाप्त किया जाना जरूरी है.

राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की 150 जयंती वर्ष में संसद के पहले सत्र को संबोधित करने पर हर्ष जताया और नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 61 करोड़ वोटरों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया और देश का मान बढ़ाया है.

राष्ट्रपति ने कहा जो किसान हमारा अन्नदाता है, उसकी सम्मान-राशि की पहुंच बढ़ाते हुए, अब ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ को, देश के प्रत्येक किसान के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.

राष्ट्रपति ने यह भी कहा मेरी सरकार पहले दिन से ही सभी देशवासियों का जीवन सुधारने, कुशासन से पैदा हुई उनकी मुसीबतें दूर करने और समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सभी जरुरी सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य के प्रति समर्पित है.
इस लोकसभा चुनाव में, 61 करोड़ से अधिक नागरिकों ने अपना वोट डाला और एक नया रेकॉर्ड बनाया. भारत के लोगों ने स्पष्ट जनादेश दिया. सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के लिए काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि देशवासियों की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी करते हुए, अब सरकार उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप एक सशक्त, सुरक्षित, समृद्ध और सर्वसमावेशी भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है. यह यात्रा ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की मूल भावना से प्रेरित है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि शपथ लेते ही सरकार नए भारत के निर्माण के पथ पर अग्रसर हुई है.

नए भारत पर अपनी बात रखते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि 21 दिन में सरकार ने कई अहम फैसले किए हैं. उन्होंने कहा नए भारत के पथ पर बढ़ना सरकार का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा नए भारत में उद्यमी भारत को नई उंचाइयां मिलेगी.

राष्ट्रपति भवन से सेंट्रल हॉल के लिए निकले

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद सुबह 11 बजे राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में सरकार की भावी योजनाओं और एजेंडों को देश के समक्ष रख सकते हैं.

बता दें कि संसद का यह सत्र जुलाई तक चलेगा. 4 जुलाई को वित्त मंत्रालय का आर्थिक सर्वेक्षण आएगा और 5 जुलाई को पहली बार महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.

उम्मीद यह है कि राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में पीएम मोदी के 2022 तक नए भारत के निर्माण की रुपरेखा देश के समक्ष रखेंगे. उनके अभिभाषण में कृषि रोजगार, विदेश और सुरक्षा नीति जैसे विषय प्रमुख हो सकते हैं.
बता दें कि लोकसभा का सत्र 17 जून से शुरू हुआ था. संसद का यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा.

पढे़ं: अठावले ने कह दी ऐसी बात, मोदी-राहुल-सोनिया हंस पड़े एक साथ

गौरतलब है कि 4 जुलाई को वित्त मंत्रालय की आर्थिक सर्वेक्षण आएगा और 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. बता दें कि राज्यसभा का सत्र भी आज से शुरु हो रहा है.

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज (गुरुवार) को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन मोदी सरकार 2.0 के एजेंडे को देश के समक्ष रखा. राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान लोकसभा, राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद रहे. पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने राष्ट्रपति का स्वागत किया.

राष्ट्रपति के अभिभाषण की मुख्य बातें:

सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है. देश के लोगों ने लंबे समय तक मूलभूत सुविधाओं के लिए इंतजार किया लेकिन अब स्थिति बदली है. 2014 से पहले देश में निराशा का माहौल था, लेकिन अब हमारी सरकार ने राष्ट्रनिर्माण के लिए कदम बढ़ाएं हैं. मेरी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के साथ आगे बढ़ रही है.

किसान हमारे देश का अन्नदाता है, प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अब देश के हर किसान को मदद की जाएगी. साथ ही किसानों के लिए पेंशन योजना भी लागू की जा रही है. पहली बार किसी सरकार ने छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन की योजना शुरू की गई है. इससे 3 करोड़ दुकानदारों को लाभ मिलेगा.

ग्रामीण भारत को मजबूत बनाने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है. कृषि क्षेत्र की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए, आने वाले वर्षों में 25 लाख करोड़ रुपए का और निवेश किया जाएगा. अभी तक किसानों के पास मदद के तौर पर 12 हजार करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई जा चुकी है.

इलाज के खर्च से गरीब परिवारों को बचाने के लिए 50 करोड़ गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना लागू की गई है.

अभी तक 26 लाख गरीब मरीजों का इलाज कराया जा चुका है. देश में 5 हजार से अधिक जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं, यहां गरीबों के लिए सस्ती दवाई उपलब्ध हैं.
काले धन के खिलाफ शुरू की गई मुहिम को और तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा. पिछले 2 वर्ष में, 4 लाख 25 हजार निदेशकों को अयोग्य घोषित किया गया है और 3 लाख 50 हजार संदिग्ध कंपनियों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा चुका है.

सरकार का लक्ष्य ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देना है, इसके लिए शहरों में मेट्रो को बल दिया जा रहा है. इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ाया जा रहा है. साथ ही सीएनजी-पीएनजी के वाहनों की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है.
नए भारत की विश्व में अलग पहचान बनी है. भारत 2022 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

2022 तक स्पेश में मनुष्य को पहुंचाने का लक्ष्य है. मिशन शक्ति से सुरक्षा की दिशा में नया आयाम जुड़ा है. देशभर में मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है.

61 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने लोकतंत्र का सम्मान किया है, गर्मी में भी वोट दिया और महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. लोकसभा के नए स्पीकर को उनके चयन, चुनाव आयोग को सफलतापूर्वक चुनाव कराने के लिए बधाई.आज आतंकवाद के मुद्द पर पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है. आतंकी मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय (ग्लोबल) आतंकवादी घोषित किया जाना इसका प्रमाण है. एयरस्ट्राइक करके भारत ने अपने इरादों और क्षमता को जाहिर कर दिया है. सीमापार जाकर बदला लेना सरकार की बड़ी कामयाबी है.

जम्मू-कश्मीर में वहां के आवाम को सुरक्षा देने के सरकार तत्पर है. सरकार देश से नक्सलवाद को समाप्त करने की दिशा में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि देश को राफेल और अपाचे हेलीकॉप्टर भी मिलने जा रहा है. देश में डिंफेंस से जुड़े साजो-सामनों का विकास किया जा रहा है. सरकार की विदेश नीति पर चर्चा करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि अब कोई भी व्यक्ति विदेश में किसी परेशानी में होता है तब भारत उसे समस्या का हल कर लेता है.

राष्ट्रपति ने नार्थ-ईस्ट के लोगों की सुरक्षा का भी जिक्र किया. साथ ही उन्होंने वहां जैविक खेती को बढ़ाए जाने पर बल दिया. सरकार गंगा को स्वच्छ बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसका प्रमाण भी देखने को मिला है. नमामि गंगे के माध्यम से गंगा को निर्मल किया जा रहा है. सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है. सरकार प्राकृतिक संपदा के संरक्षण की दिशा में काम कर रही है. वायु प्रदुषण जैसी चुनौतियों से लड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है.
वनों के विस्तार में एक प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है. वन और पर्यावरण संरक्षण को लेकर गंभीर है.

राष्ट्रपति ने आगे कहा कि, सरकार ने 30 करोड़ लोगों के समक्ष मुद्रा योजना लागू करने का लक्ष्य रखा है. देश में विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ रहा है. मेक इन इंडिया का प्रभाव दिख रहा है. भारत विश्व में पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है.2024 तक भारत में 5 ट्रिलियन डॉलर का अर्थव्यवस्था होगा. खेल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन वर्षों में भारत का खेलों में अच्छा प्रदर्शन रहा है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध के खिलाफ सरकार ने सख्त सजा का प्रावधान किया है.उन्होंने आगे कहा कि उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को धुंए से मुक्ति मिली है. उनहोंने कहा कि तीन तलाक, हलाला जैसे कुप्रथाओं को समाप्त किया जाना जरूरी है.

राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी की 150 जयंती वर्ष में संसद के पहले सत्र को संबोधित करने पर हर्ष जताया और नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 61 करोड़ वोटरों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया और देश का मान बढ़ाया है.

राष्ट्रपति ने कहा जो किसान हमारा अन्नदाता है, उसकी सम्मान-राशि की पहुंच बढ़ाते हुए, अब ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ को, देश के प्रत्येक किसान के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है.

राष्ट्रपति ने यह भी कहा मेरी सरकार पहले दिन से ही सभी देशवासियों का जीवन सुधारने, कुशासन से पैदा हुई उनकी मुसीबतें दूर करने और समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सभी जरुरी सुविधाएं पहुंचाने के लक्ष्य के प्रति समर्पित है.
इस लोकसभा चुनाव में, 61 करोड़ से अधिक नागरिकों ने अपना वोट डाला और एक नया रेकॉर्ड बनाया. भारत के लोगों ने स्पष्ट जनादेश दिया. सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' के लिए काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि देशवासियों की मूलभूत आवश्यकताएं पूरी करते हुए, अब सरकार उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप एक सशक्त, सुरक्षित, समृद्ध और सर्वसमावेशी भारत के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रही है. यह यात्रा ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की मूल भावना से प्रेरित है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि शपथ लेते ही सरकार नए भारत के निर्माण के पथ पर अग्रसर हुई है.

नए भारत पर अपनी बात रखते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि 21 दिन में सरकार ने कई अहम फैसले किए हैं. उन्होंने कहा नए भारत के पथ पर बढ़ना सरकार का लक्ष्य है.

उन्होंने कहा नए भारत में उद्यमी भारत को नई उंचाइयां मिलेगी.

राष्ट्रपति भवन से सेंट्रल हॉल के लिए निकले

जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति कोविंद सुबह 11 बजे राष्ट्रपति सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में सरकार की भावी योजनाओं और एजेंडों को देश के समक्ष रख सकते हैं.

बता दें कि संसद का यह सत्र जुलाई तक चलेगा. 4 जुलाई को वित्त मंत्रालय का आर्थिक सर्वेक्षण आएगा और 5 जुलाई को पहली बार महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.

उम्मीद यह है कि राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में पीएम मोदी के 2022 तक नए भारत के निर्माण की रुपरेखा देश के समक्ष रखेंगे. उनके अभिभाषण में कृषि रोजगार, विदेश और सुरक्षा नीति जैसे विषय प्रमुख हो सकते हैं.
बता दें कि लोकसभा का सत्र 17 जून से शुरू हुआ था. संसद का यह सत्र 26 जुलाई तक चलेगा.

पढे़ं: अठावले ने कह दी ऐसी बात, मोदी-राहुल-सोनिया हंस पड़े एक साथ

गौरतलब है कि 4 जुलाई को वित्त मंत्रालय की आर्थिक सर्वेक्षण आएगा और 5 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. बता दें कि राज्यसभा का सत्र भी आज से शुरु हो रहा है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jun 20, 2019, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.