ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने विमान हादसे पर जताया शोक

author img

By

Published : Aug 7, 2020, 11:46 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 6:30 AM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय मंत्रियों तथा अन्य नेताओं ने शुक्रवार शाम को कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दु:ख प्रकट किया.

president-prime-minister-and-other-leaders-expressed-grief-over-air-india-plane-crash
राहुल और प्रियंका ने जताया दुख

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय मंत्रियों तथा अन्य नेताओं ने शुक्रवार शाम को कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दु:ख प्रकट किया.

कोविंद ने कहा कि कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान हादसे के बारे में सुनकर बेहद व्यथित हूं. उन्होंने कहा कि प्रभावित यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिजनों के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं.

president-prime-minister-and-other-leaders-expressed-grief-over-air-india-plane-crash
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट.

राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात करके हालात की जानकारी ली है.

दुबई से लौट रहा विमान रनवे पर फिसल कर गहरी खाई में गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया. पुलिस के अनुसार विमान में सवार कम से कम 19 लोगों की इस हादसे में मौत हो गयी.

उप राष्ट्रपति के सचिवालय ने नायडू के हवाले से कहा, 'कोझिकोड हवाईअड्डे पर भयावह विमान हादसे में लोगों की जान जाने पर बहुत दुखी हूं.'

उन्होंने कहा, 'हादसे में अपने प्रियजनों को गंवाने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमान हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि प्रशासन मौके पर है और सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया करा रहा है.

उन्होंने इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से भी बात की.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'कोझिकोड में हुए विमान हादसे से शोकाकुल हूं. मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं. घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले.'

president-prime-minister-and-other-leaders-expressed-grief-over-air-india-plane-crash
प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट.

मोदी ने लिखा है कि प्रशासन मौके पर है और सभी प्रभावितों को हर प्रकार की सहायता मुहैया करा रहा है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'कोझिकोड में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर व्यथित हूं. मेरी प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों और घायलों के साथ हैं. हम आगे के विवरण का पता लगा रहे हैं.'

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह कोझिकोड विमान हादसे से बहुत दुखी है और पीड़ितों की सहायता के लिए उसकी 24 घंटे की हेल्पलाइन खुली हुई है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, 'हम कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 1344 के दुर्घटनाग्रस्त होने से बहुत दुखी हैं.'

उन्होंने कहा, 'विदेश मंत्रालय की हेल्पलाइन 24 घंटे चालू हैं. इनमें 1800 118 797, +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905, फैक्स: +91 11 23018158 हैं.'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विमान हादसे पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नागर विमानन मंत्रालय से आग्रह किया कि इस हादसे की जांच के लिए तत्काल आदेश जारी किया जाए.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ' कोझिकोड में विमान दुर्घटना की दुखद खबर सुनकर स्तब्ध हूं. इस हादसे में मारे गए लोगों के मित्रों एवं परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

  • Shocked at the devastating news of the plane mishap in Kozhikode. Deepest condolences to the friends and family of those who died in this accident. Prayers for the speedy recovery of the injured.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रियंका ने कहा, 'इस विमान के चालक दल के सदस्यों और यात्रियों तथा उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. इस दुखद समय में आप लोगों के लिए हमारी प्रार्थना है.'

  • My heart goes out to the crew and passengers of the Air India plane that has crashed in Calicut and to their families. Our prayers are with you at this tragic and painful moment.

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, 'यह विमान दुर्घटना स्तब्ध कर देने वाली है. राहत एवं मदद के लिए सरकार को सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए.'

कांग्रेस के संगठन महासचिव के मुताबिक, उन्होंने नागर विमानन मंत्रालय से इस घटना की जांच के लिए तत्काल आदेश जारी करने का आग्रह किया है.

वेणुगोपाल ने कहा कि घायलों को उचित चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जाए और मारे गए लोगों के परिजन को वित्तीय सहायता दी जाए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरूवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने इस विमान हादसे को केरल के लिए दुखद दिन करार दिया और उम्मीद जताई कि यात्रियों को बचाने के प्रयास में सफलता मिलेगी.

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी केरल विमान हादसे पर दुख जताया.

पवार ने ट्वीट किया, 'कोझिकोड में विमान हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं. जो लोग इसमें मारे गये, उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

पवार ने भी ट्वीट कर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल और बारामती से राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने भी शोक प्रकट किया.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विमान दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए हताहतों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय मंत्रियों तथा अन्य नेताओं ने शुक्रवार शाम को कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दु:ख प्रकट किया.

कोविंद ने कहा कि कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान हादसे के बारे में सुनकर बेहद व्यथित हूं. उन्होंने कहा कि प्रभावित यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और उनके परिजनों के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं.

president-prime-minister-and-other-leaders-expressed-grief-over-air-india-plane-crash
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट.

राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से बात करके हालात की जानकारी ली है.

दुबई से लौट रहा विमान रनवे पर फिसल कर गहरी खाई में गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया. पुलिस के अनुसार विमान में सवार कम से कम 19 लोगों की इस हादसे में मौत हो गयी.

उप राष्ट्रपति के सचिवालय ने नायडू के हवाले से कहा, 'कोझिकोड हवाईअड्डे पर भयावह विमान हादसे में लोगों की जान जाने पर बहुत दुखी हूं.'

उन्होंने कहा, 'हादसे में अपने प्रियजनों को गंवाने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विमान हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि प्रशासन मौके पर है और सभी प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया करा रहा है.

उन्होंने इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से भी बात की.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'कोझिकोड में हुए विमान हादसे से शोकाकुल हूं. मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं. घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले.'

president-prime-minister-and-other-leaders-expressed-grief-over-air-india-plane-crash
प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट.

मोदी ने लिखा है कि प्रशासन मौके पर है और सभी प्रभावितों को हर प्रकार की सहायता मुहैया करा रहा है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'कोझिकोड में हुए विमान हादसे के बारे में सुनकर व्यथित हूं. मेरी प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों और घायलों के साथ हैं. हम आगे के विवरण का पता लगा रहे हैं.'

विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह कोझिकोड विमान हादसे से बहुत दुखी है और पीड़ितों की सहायता के लिए उसकी 24 घंटे की हेल्पलाइन खुली हुई है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, 'हम कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स 1344 के दुर्घटनाग्रस्त होने से बहुत दुखी हैं.'

उन्होंने कहा, 'विदेश मंत्रालय की हेल्पलाइन 24 घंटे चालू हैं. इनमें 1800 118 797, +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905, फैक्स: +91 11 23018158 हैं.'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विमान हादसे पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नागर विमानन मंत्रालय से आग्रह किया कि इस हादसे की जांच के लिए तत्काल आदेश जारी किया जाए.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ' कोझिकोड में विमान दुर्घटना की दुखद खबर सुनकर स्तब्ध हूं. इस हादसे में मारे गए लोगों के मित्रों एवं परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

  • Shocked at the devastating news of the plane mishap in Kozhikode. Deepest condolences to the friends and family of those who died in this accident. Prayers for the speedy recovery of the injured.

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रियंका ने कहा, 'इस विमान के चालक दल के सदस्यों और यात्रियों तथा उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. इस दुखद समय में आप लोगों के लिए हमारी प्रार्थना है.'

  • My heart goes out to the crew and passengers of the Air India plane that has crashed in Calicut and to their families. Our prayers are with you at this tragic and painful moment.

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केरल से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, 'यह विमान दुर्घटना स्तब्ध कर देने वाली है. राहत एवं मदद के लिए सरकार को सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए.'

कांग्रेस के संगठन महासचिव के मुताबिक, उन्होंने नागर विमानन मंत्रालय से इस घटना की जांच के लिए तत्काल आदेश जारी करने का आग्रह किया है.

वेणुगोपाल ने कहा कि घायलों को उचित चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जाए और मारे गए लोगों के परिजन को वित्तीय सहायता दी जाए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरूवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने इस विमान हादसे को केरल के लिए दुखद दिन करार दिया और उम्मीद जताई कि यात्रियों को बचाने के प्रयास में सफलता मिलेगी.

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी केरल विमान हादसे पर दुख जताया.

पवार ने ट्वीट किया, 'कोझिकोड में विमान हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं. जो लोग इसमें मारे गये, उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

पवार ने भी ट्वीट कर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल और बारामती से राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने भी शोक प्रकट किया.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने विमान दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए हताहतों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है.

Last Updated : Aug 8, 2020, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.