अमरावती : गुंटूर जिले में बाढ़ के कारण एक गर्भवती महिला को अस्पताल जाने के लिए एंबुलेंस की सेवा नहीं मिल पाई. कोल्लूर में महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. आंध्र प्रदेश में हुए भारी बारिश के कारण गांव चारों तरफ पानी से घिरा हुआ था. संसाधनों के अभाव में अस्पताल जाने का कोई रास्ता नहीं बचा था.
गांव में वाहनों को जाने से रोक दिया गया था, जिस कारण 108 एंबुलेंस गांव में नहीं आ पाई. पुलिस गर्भवती महिला को चारपाई पर लिटाकर अस्पताल ले जाना चाहती थी, लेकिन वह इस प्रयास में सफल नहीं हो सकें.
पढ़ें- कर्नाटक : भारी बारिश ने बरपाया कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त
भयंकर प्रसव पीड़ा के बीच स्थानीय लोगों ने गांव में महिला का प्रसव कराया. सुबह पानी कम होने के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से मां और बच्चे दोनों को पुलिस ने चारपाई पर लिटाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. कोल्लुर एसआई उज्ज्वल कुमार ने इस मामले में पहल की. ग्रामीणों ने पुलिस की तारीफ की.