ETV Bharat / bharat

शिवसेना विधायक के बेटे ने ईडी को दी दर्खास्त, पूछताछ का समय बदलने की मांग - Pratap Sarnaik son Vihang

महाराष्ट्र के ठाणे से शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के घर और दफ्तर समेत 10 ठिकानों पर मंगलवार को ईडी ने रेड डाली थी, जिसके बाद ईडी ने सरनाईक के परिवार को समन भेजा था. आज उन्हें ईडी दफ्तर पहुंचना था, लेकिन कुछ कारणों के चलते उनके बेटे विहांग ने ईडी से पूछताछ का समय बदलने की दर्खास्त की, लेकिन ईडी ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

MLA Pratap Sarnaik
प्रताप सरनाईक
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 4:58 PM IST

मुंबई : शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के घर-दफ्तर समेत 10 अलग-अलग ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते मंगलवार को रेड डाली थी. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी हुई है. छापेमारी के बाद ईडी ने प्रताप सरनाइक के परिवार को समन भेजा था, जिसके बाद आज उन्हें 12 बजे तक प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचना था, इस बीच आज (बुधवार) प्रताप सरनाईक के बेटे विहांग सरनाइक ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछताछ की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए थोड़ा समय मांगा है.

बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक और उनके बेटे विहांग की पूछताछ का आज दूसरा दिन है. प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से प्रताप सरनाइक और उनके बेटे को समन भेजा गया था, जिसके मुताबिक उन्हें 12 बजे तक ईडी के दफ्तर पहुंचना था, लेकिन प्रताप सरनाइक को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही विहांग की पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते किसी और दिन इस पूरे मामले में पूछताछ की जाए ऐसी दर्खास्त विहांग ने ईडी के अधिकारियों से की थी. अब इस पूरे मामले में उनकी दर्खास्त पर ईडी के अधिकारी क्या प्रतिक्रिया देते हैं ये कहना मुश्किल है.

शिवसेना विधायक के बेटे ने ईडी से मांगा समय

पढ़ें: एनआईए ने पीडीपी के युवा अध्यक्ष वाहिद पारा को गिरफ्तार किया

ईडी की रेड के बाद सरनाइक का बयान
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद प्रताप सरनाइक ने मंगलवार को कहा था कि इस प्रकार के कदम उन्हें चुप नहीं करा सकते और वह मुंबई एवं महाराष्ट्र के लिए 'फांसी पर भी लटकने' को तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि वह करीब 30 साल से निर्माण और होटल कारोबार कर रहे हैं और नियमित रूप से कर दे रहे हैं. मेरे स्टाफ और बेटे ने ईडी के लोगों को जानकारी दी, लेकिन वे संतुष्ट नहीं थे.

हाल ही में इस कारण सुर्खियों में आए थे सरनाइक
बता दें कि, सरनाइक (56) ठाणे के ओवाला-मजीवाडा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने पत्र लिखकर रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के 2018 के एक मामले को फिर से खोलने की मांग की थी. बता दें कि, गोस्वामी इस समय जमानत पर हैं.

इसके साथ ही प्रताप सरनाइक ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र विधानसभा में एक सर्वसम्मत प्रस्ताव लाए जाने की भी मांग की थी.

मुंबई : शिवसेना विधायक प्रताप सरनाइक के घर-दफ्तर समेत 10 अलग-अलग ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बीते मंगलवार को रेड डाली थी. यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ी हुई है. छापेमारी के बाद ईडी ने प्रताप सरनाइक के परिवार को समन भेजा था, जिसके बाद आज उन्हें 12 बजे तक प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचना था, इस बीच आज (बुधवार) प्रताप सरनाईक के बेटे विहांग सरनाइक ने प्रवर्तन निदेशालय से पूछताछ की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए थोड़ा समय मांगा है.

बताया जा रहा है कि मनी लॉन्ड्रिंग और आय से अधिक संपत्ति के मामले में शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक और उनके बेटे विहांग की पूछताछ का आज दूसरा दिन है. प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से प्रताप सरनाइक और उनके बेटे को समन भेजा गया था, जिसके मुताबिक उन्हें 12 बजे तक ईडी के दफ्तर पहुंचना था, लेकिन प्रताप सरनाइक को क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही विहांग की पत्नी की तबीयत खराब होने के चलते किसी और दिन इस पूरे मामले में पूछताछ की जाए ऐसी दर्खास्त विहांग ने ईडी के अधिकारियों से की थी. अब इस पूरे मामले में उनकी दर्खास्त पर ईडी के अधिकारी क्या प्रतिक्रिया देते हैं ये कहना मुश्किल है.

शिवसेना विधायक के बेटे ने ईडी से मांगा समय

पढ़ें: एनआईए ने पीडीपी के युवा अध्यक्ष वाहिद पारा को गिरफ्तार किया

ईडी की रेड के बाद सरनाइक का बयान
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बाद प्रताप सरनाइक ने मंगलवार को कहा था कि इस प्रकार के कदम उन्हें चुप नहीं करा सकते और वह मुंबई एवं महाराष्ट्र के लिए 'फांसी पर भी लटकने' को तैयार हैं. उन्होंने कहा था कि वह करीब 30 साल से निर्माण और होटल कारोबार कर रहे हैं और नियमित रूप से कर दे रहे हैं. मेरे स्टाफ और बेटे ने ईडी के लोगों को जानकारी दी, लेकिन वे संतुष्ट नहीं थे.

हाल ही में इस कारण सुर्खियों में आए थे सरनाइक
बता दें कि, सरनाइक (56) ठाणे के ओवाला-मजीवाडा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने पत्र लिखकर रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के 2018 के एक मामले को फिर से खोलने की मांग की थी. बता दें कि, गोस्वामी इस समय जमानत पर हैं.

इसके साथ ही प्रताप सरनाइक ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र विधानसभा में एक सर्वसम्मत प्रस्ताव लाए जाने की भी मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.