ETV Bharat / bharat

आंबेडकर बोले- सत्ता में आया, तो चुनाव आयोग को जेल भेज दूंगा

सांसद प्रकाश आम्बेडकर ने एक बयान दिया. उन्होंने कहा था कि पुलवामा हमले पर बात ना करने के लिए वह चुनाव आयोग को जेल भेजेंगे. अपने इस बयान को लेकर प्रकाश विवादों में घिर गए हैं.

सांसद प्रकाश आम्बेडकर. (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 4:59 PM IST

मुंबई: दलित नेता एवं तीन बार के सांसद प्रकाश आम्बेडकर अपने उस बयान को लेकर विवादों में घिर गए, जिसमें उन्होंने कथित तौर कहा था कि पुलवामा आतंकवादी हमले पर बात ना करने को लेकर वह चुनाव आयोग को दो दिन के लिए जेल भेजेंगे.

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की रैली में आंबेडकर के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय चुनाव अधिकारियों से मामले पर रिपोर्ट तलब की है.

आंबेडकर ने गुरुवार को एक रैली में कहा था, ‘हमने अपने 40 जवान खो दिए (पुलवामा हमले में), लेकिन फिर भी चुप हैं. हमें कहा गया है कि पुलवामा हमले पर बात ना की जाए. ईसी हमें चुप कैसे करा सकता है? हमारे संविधान में हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गई है. मैं भाजपाई नहीं हूं. अगर मैं सत्ता में आया तो, चुनाव आयोग को दो दिन के लिए जेल भेजूंगा.’

पढ़ें:नामांकन के बाद राहुल ने लेफ्ट के खिलाफ साधी 'चुप्पी'

आंबेडकर ‘वंचित बहुजन आघाडी’ (वीबीए) की टिकट पर महाराष्ट्र की सोलापुर और अकोला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के प्रपौत्र हैं.

इस बयान पर सवाल किए जाने पर आंबेडकर ने कहा, ‘मैंने यह बात समान परिप्रेक्ष्य में की थी लेकिन मेरे चुनाव आयोग पर दिए बयान को ही मुद्दा बनाया गया.’

‘वंचित बहुजन आघाडी’ (वीबीए) आंबेडकर के नेतृत्व वाले भारिप बहुजन महासंघ और असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम का एक गठबंधन है. वीबीए ने राज्य में 48 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारें हैं. महाराष्ट्र में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरण में मतदान होंगे.
(इनपुट- भाषा)

मुंबई: दलित नेता एवं तीन बार के सांसद प्रकाश आम्बेडकर अपने उस बयान को लेकर विवादों में घिर गए, जिसमें उन्होंने कथित तौर कहा था कि पुलवामा आतंकवादी हमले पर बात ना करने को लेकर वह चुनाव आयोग को दो दिन के लिए जेल भेजेंगे.

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले की रैली में आंबेडकर के इस बयान पर संज्ञान लेते हुए राज्य चुनाव आयोग ने स्थानीय चुनाव अधिकारियों से मामले पर रिपोर्ट तलब की है.

आंबेडकर ने गुरुवार को एक रैली में कहा था, ‘हमने अपने 40 जवान खो दिए (पुलवामा हमले में), लेकिन फिर भी चुप हैं. हमें कहा गया है कि पुलवामा हमले पर बात ना की जाए. ईसी हमें चुप कैसे करा सकता है? हमारे संविधान में हमें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गई है. मैं भाजपाई नहीं हूं. अगर मैं सत्ता में आया तो, चुनाव आयोग को दो दिन के लिए जेल भेजूंगा.’

पढ़ें:नामांकन के बाद राहुल ने लेफ्ट के खिलाफ साधी 'चुप्पी'

आंबेडकर ‘वंचित बहुजन आघाडी’ (वीबीए) की टिकट पर महाराष्ट्र की सोलापुर और अकोला लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर के प्रपौत्र हैं.

इस बयान पर सवाल किए जाने पर आंबेडकर ने कहा, ‘मैंने यह बात समान परिप्रेक्ष्य में की थी लेकिन मेरे चुनाव आयोग पर दिए बयान को ही मुद्दा बनाया गया.’

‘वंचित बहुजन आघाडी’ (वीबीए) आंबेडकर के नेतृत्व वाले भारिप बहुजन महासंघ और असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम का एक गठबंधन है. वीबीए ने राज्य में 48 लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारें हैं. महाराष्ट्र में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चार चरण में मतदान होंगे.
(इनपुट- भाषा)

Intro:Body:

NAT-HN-ambedkar-on-ec-04-04-2019-BHASHA

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.