नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020 का बजट पेश किया. उन्होंने अपने बजट में संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सबसे बड़ी घोषणा की. निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा है.
बजट में सरकार ने पांच पुरातात्विक स्थलों के कायाकल्प की घोषणा की है. ये पुरातात्विक स्थल राखीगढ़ी, हस्तिनापुर, शिवसागर, धोलावीरा एवं आदिचेल्लनूर हैं. इन सभी जगहों पर संग्रहालय बनेंगे और इन स्थलों का कायाकल्प होने से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
दरअसल, इन सभी स्थलों का भारतीय इतिहास, संस्कृति और सभ्यता से गहरा नाता रहा है. इसके अलावा सरकार ने भारतीय पुरात्विक और संरक्षण संस्थान (एएसआई) को डीम्ड विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा है.
पर्यटन को लेकर बजट में इतने बड़े प्रावधान पर केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. उन्होंने बजट की प्रशंसा की.
प्रहलाद पटेल ने बजट को पर्यटन का बढ़ावा देने वाला बजट बताया. डीम्ड विश्वविद्यालय को लेकर उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातात्विक और संरक्षण संस्थान (एएसआई) को डीम्ड विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा हुई. यह बड़ी पुरानी मांग थी.
इसे भी पढ़ें- आसान भाषा में समझें बजट 2020 की मुख्य बातें
पटेल ने इसके साथ कहा कि संग्राहलय के सुधार और उसके विकास के लिए भी बजट आवंटित किए गए हैं और इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में संग्रहालय इस्तेमाल की बात कही थी, इससे पर्यटन में काफी बढ़ोतरी मिलेगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए कृषि और ग्रामीण विभाग में लगभग तीन लाख करोड़ रुपये का बजट मुहैया कराया गया है. जहां से रोजगार पैदा होता है, वहां लगातार पैसा लगाया जा रहा है. आने वाली तिमाही में इसका परिणाम आना भी शुरू हो जाएगा.