नई दिल्ली/भोपाल: भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एक के बाद एक विवादित बयान दे रही हैं. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद गिराने में उनका पूरा सहयोग था. साथ ही कहा कि वह राम मंदिर बनाने में मदद करेंगी और ऐसा करने से उन्हें कोई नहीं रोक सकता. उनके बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि वह न सिर्फ बाबरी मस्जिद के ऊपर चढ़ी थीं बल्कि उसे गिराने में भी मदद की थी.
प्रज्ञा ने बाबरी मस्जिद में अपनी अहम भूमिका पर भी प्रकाश डालते हुए कहा, 'मैंने ढांचे पर चढ़कर उसे तोड़ा था. मुझे गर्व है कि ईश्वर ने मुझे अवसर दिया और शक्ति दी और मैंने यह काम कर दिया. अब वहीं राम मंदिर बनाएंगे.'
ये भी पढ़ें: साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल, 'हेमंत करकरे को लगा था संन्यासियों का श्राप, हुआ सर्वनाश'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं वहां जाऊंगी और राम मंदिर के निर्माण में मदद करूंगी, हमें ऐसा करने से कोई नहीं रोक सकता, राम राष्ट्र हैं, राम राम हैं.'
साध्वी के इस बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी थमा दिया. इस पर प्रज्ञा ने कहा, 'हम इसका कानूनी तौर पर इसका उत्तर जरुर देंगे.'