मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व अधिकारी प्रदीप शर्मा कभी अपराधियों का आतंक माने जाते थे. अब प्रदीप शर्मा राजनीतिक अखाड़े में अपना हाथ आजमाएंगे.
शुक्रवार को प्रदीप शर्मा शिवसेना में शामिल हो गए. प्रदीप ने पुलिस विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी.
शिवसेना में शामिल होने के बाद प्रदीप शर्मा के हाथ पर 'शिव बंधन' बांधा गया. शर्मा के अलावा नालासोपारा के कई अन्य राजनीतिक कार्यकर्ता भी शिवसेना में शामिल हुए.
इससे पहले शुक्रवार को ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता भाष्कर जाधव भी शिवसेना में शामिल हुए. शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने भाष्कर जाधव को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः BJP ने शिवसेना को 106 सीटों की पेशकश की
जाधव गुहागार विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. 2004 में NCP में शामिल होने से पहले वे शिवसेना के ही सदस्य थे.