ETV Bharat / bharat

PM नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल का बंटवारा किया, अमित शाह को गृह मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट

author img

By

Published : May 31, 2019, 7:20 AM IST

Updated : May 31, 2019, 3:31 PM IST

नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल 24 मंत्री

2019-05-31 13:38:37

राज्य मंत्रियों की सूची

minister of state
राज्य मंत्रियों की सूची
  • नित्यानंद राय को गृह राज्य मंत्री का प्रभार
  • अनुराग ठाकुर को वित्त राज्य मंत्री के साथ वाणिज्य मामलों के मंत्रालय का प्रभार

2019-05-31 13:37:19

राज्य मंत्रियों की सूची

minister of state
राज्य मंत्रियों की सूची
  • रामदास अठावले को समाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय
  • पुरुषोत्तम रुपाला को कृषि राज्यमंत्री का प्रभार
  • वीके सिंह को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद.

2019-05-31 13:29:40

स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों की सूची

state ministers with independent charge
स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों की सूची

डॉ हरदीप सिंह पुरी को शहरी विकास मंत्रालय और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री बनाया गया.

2019-05-31 13:28:28

स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों की सूची

state ministers with independent charge
स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों की सूची
  • प्रधानमंत्री कार्यालय में बने रहेंगे डॉ जितेंद्र सिंह. वे स्वतंत्र प्रभार के साथ अंतरिक्ष मामलों के भी राज्यमंत्री रहेंगे.
  • राव इंद्रजीत सिंह को सांख्यिकी मंत्रालय के अलावा योजना मंत्रालय का भी स्वतंत्र प्रभार मिला है.
  • प्रह्लाद पटेल को पर्यटन मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.
  • किरेन रिजिजू को स्वतंत्र प्रभार के साथ अल्पसंख्यक मामलों का राज्यमंत्री बनाया गया है.
  • गोवा के श्रीपाद येशो नाइक को आयुर्वेद, योगा, नेचरोपैथी, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी (AYUSH) मंत्रालय का प्रभार मिला है. वे रक्षा राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार भी संभालेंगे.

2019-05-31 12:58:31

मंत्रियों की सूची

narendra modi cabinet
नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों की सूची
  • पीयूष गोयल रेल मंत्री बनाए गए हैं. उन्हें वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय का जिम्मा भी सौंपा गया है.
  • मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय मिला.
  • धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और इस्पात मंत्री बने हैं
  • संसदीय मामलों का मंत्रालय प्रह्लाद जोशी को दिया गया.
  • डॉ हर्षवर्धन स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री और पृथ्वी विज्ञान मंत्री बने हैं.
  • बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को कौशल विकास मंत्रालय
  • मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री बनाया गया है
  • महेंद्र नाथ पांडे कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री बने हैं
  • गिरिराज सिंह को पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय का प्रभार दिया गया है.
  • गजेंद्र सिंह शेखावत को जल शक्ति मंत्रालय दिया गया है.

2019-05-31 12:58:16

मंत्रियों की सूची

cabinet portfolio
कैबिनेट पोर्टफोलियो का बंटवारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत व पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और अन्य सभी विभागों को किसी भी मंत्री को आवंटित न करके खुद के पास रखा है.

  • निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री और कॉपोर्रेट मामलों की मंत्री बनाई गईं हैं
  • नितिन गडकरी को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
  • सुब्रह्मण्यम जयशंकर को विदेश मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.
  • रवि शंकर प्रसाद कानून व न्याय मंत्री, संचार मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बनाए गए हैं
  • रामविलास पासवान को उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय
  • नरेंद्र सिंह तोमर को कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • हरसिमरत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनीं हैं
  • रमेश पोखरियाल निशंक को शिक्षा मंत्री बनाया गया
  • स्मृति इरानी को को महिला व बाल विकास मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
  • झारखंड के पूर्व CM अर्जुन मुंडा को जनजातीय मामलों का मंत्रालय मिला.
  • डीवी सदानंद गौड़ा रसायन और उर्वरक मंत्रालय को देखेंगे
  • थावर चंद गहलोत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री बने हैं

2019-05-31 12:56:57

राजनाथ सिंह को मिला वित्त मंत्रालय

cabinet portfolio
कैबिनेट पोर्टफोलियो का बंटवारा

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के अनुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के बीच विभागों के आवंटन का निर्देश दिया

  • अमित शाह बने नए गृह मंत्री.
  • राजनाथ सिंह को मिला रक्षा मंत्रालय.
  • निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का प्रभार.
  • एस जयशंकर बने विदेश मंत्री.

2019-05-31 12:46:33

सरकार में सांकेतिक भागीदारी जरूरी नहीं है: CM नीतीश

nitish
नीतीश का बयान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद से अलग रहने पर कहा है कि सरकार में सांकेतिक भागीदारी जरूरी नहीं है.

उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों में भी इस पर आम राय है. कहीं कोई मनमुटाव नहीं है. सभी लोग एक साथ हैं.

2019-05-31 12:46:21

पीएम मोदी ने मॉरिशस के समकक्ष से भी की द्विपक्षीय वार्ता

modi meets pm of mauritius
पीएम मोदी ने मॉरिशस के समकक्ष से भी की द्विपक्षीय वार्ता

2019-05-31 12:41:09

महाराष्ट्र में PG मेडिकल कोर्स : सुप्रीम कोर्ट ने फडणवीस सरकार को दिया अहम निर्देश

sc directs maharashtra govt
महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिला निर्देश

2019-05-31 12:35:38

नेपाल के समकक्ष केपी शर्मा ओली से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

modi meets oli
नेपाल के समकक्ष केपी शर्मा ओली से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2019-05-31 12:34:31

जरूरी था नरेंद्र मोदी को दोबारा मौका दिया जाना : किर्गिस्तान के राजदूत

ambassador of kyrgyzstan
जरूरी था नरेंद्र मोदी को दोबारा मौका दिया जाना

2019-05-31 12:33:14

बेंगलुरु में केएसआर स्टेशन पर संदिग्ध सामान बरामद, मौके पर पहुंचे एडिशनल DGP

suspicious object on ksr station bengaluru
बेंगलुरु में केएसआर स्टेशन पर संदिग्ध सामान बरामद

2019-05-31 12:30:36

नरेंद्र मोदी ने दिखाया विश्वास अब लोगों का भरोसा जीतने का प्रयास करेंगे : पीसी सारंगी

sarangi in team modi
नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद में शामिल हुए सारंगी

2019-05-31 12:28:43

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा

notice to centre over uniform civil code
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा

यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़ी एक याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरराक को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता ने मामले में न्यायिक आयोग के गठन की मांग की है.

2019-05-31 11:38:14

श्रीलंका के राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आतंक को बताया सबसे बड़ा खतरा

modi meets sirisena
श्रीलंका के राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2019-05-31 11:25:48

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट मूलर को लताड़ा, कहा- 'हाइली कंफ्लिक्टेड'

trump slams robert mueller
ट्रंप ने रॉबर्ट मूलर को लताड़ा

2019-05-31 11:23:52

भारतीय मूल की महिला अनिता भाटिया UN में असिस्टेंट सेक्रेट्री जनरल बनीं

un women
यूएन में भारतीय मूल की महिला की नियुक्ति

2019-05-31 11:23:16

नागपुर के दवा बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

fire brokeout in nagpur
नागपुर में लगी आग

2019-05-31 11:21:53

मैक्सिको पर अमेरिकी सरकार का सख्त रूख, अतिरिक्त टैरिफ लगाई गई

us strict on mexico
मैक्सिको पर अमेरिकी सरकार का सख्त रूख

2019-05-31 11:21:17

NDA की सहयोगी अपना दल में असंतोष की अटकलें

apna dal not satisfied
अपना दल में असंतोष की अटकलें

2019-05-31 11:20:28

जीते हुए सांसदों के साथ बैठक करेंगी मायावती

mayawati calls meeting
तीन जून को मायावती ने बुलाई बैठक

2019-05-31 10:28:51

शपथ ग्रहण के बाद पत्नी संग जगन्नाथ मंदिर पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान

dharmendra pradhan
शपथ ग्रहण के बाद पत्नी संग जगन्नाथ मंदिर पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान

2019-05-31 10:28:09

सुरक्षाबलों के साझा ऑपरेशन में मारा गया दूसरा आतंकी

encounter in shopian
शोपियां मुठभेड़ में दूसरा आतंकी ढेर

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के दारगाड सुगन इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

2019-05-31 10:22:08

एडमिरल करमबीर सिंह ने नेवल स्टाफ के प्रमुख का पदभार संभाला

admiral karambir singh
नेवल स्टाफ प्रमुख बने एडमिरल करमबीर सिंह

2019-05-31 10:21:51

शेयर बाजार में शुरुआती उछाल

share market after swearing in
शेयर बाजार में दिखी शुरुआती तेजी

2019-05-31 09:54:59

काबुल में बम धमाके की सूचना

blast in afghanistan
अफगानिस्तान में धमाके की सूचना

2019-05-31 09:48:45

सिर्फ मेरे ही विभाग पर क्यों हो रही है टीका-टिप्पणी : नवजोत सिद्धू

navjot sidhu
नवजोत सिद्धू का बयान

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि सामूहिक जिम्मेदारी लेने के बजाय केवल उनके विभाग पर ही टीका-टिप्पणी क्यों की जा रही है? मुझे इसका जवाब नहीं पता.

सिद्धू ने कहा कि वे भी टीका-टिप्पणी करना नहीं चाहते. उन्होंने पहले भी कुछ नहीं कहा, अब भी कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का नाम लिए बिना कहा कि वह फैसला ले सकते हैं. मैं इसका अनुसरण करूंगा.

2019-05-31 09:45:47

श्रीलंका के राष्ट्रपति को नहीं थी ईस्टर के धमाकों की सूचना, खबरों का किया खंडन

sri lankan president
ईस्टर पर हुए धमाकों पर श्रीलंका के राष्ट्रपति का बयान

2019-05-31 08:57:41

शोपियां में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर

shopian encounter
शोपियां के मुठभेड़ की सूचना

2019-05-31 07:13:23

नरेंद्र मोदी की पूरी कैबिनेट

encounter in shopian
घटना की सूचना

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग होने की सूचना मिली है. 

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के दरगड़ सुगन इलाके में आतंकियों के शीर्ष कमांडर को घेर लिया है.

2019-05-31 13:38:37

राज्य मंत्रियों की सूची

minister of state
राज्य मंत्रियों की सूची
  • नित्यानंद राय को गृह राज्य मंत्री का प्रभार
  • अनुराग ठाकुर को वित्त राज्य मंत्री के साथ वाणिज्य मामलों के मंत्रालय का प्रभार

2019-05-31 13:37:19

राज्य मंत्रियों की सूची

minister of state
राज्य मंत्रियों की सूची
  • रामदास अठावले को समाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्रालय
  • पुरुषोत्तम रुपाला को कृषि राज्यमंत्री का प्रभार
  • वीके सिंह को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद.

2019-05-31 13:29:40

स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों की सूची

state ministers with independent charge
स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों की सूची

डॉ हरदीप सिंह पुरी को शहरी विकास मंत्रालय और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री बनाया गया.

2019-05-31 13:28:28

स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों की सूची

state ministers with independent charge
स्वतंत्र प्रभार के राज्य मंत्रियों की सूची
  • प्रधानमंत्री कार्यालय में बने रहेंगे डॉ जितेंद्र सिंह. वे स्वतंत्र प्रभार के साथ अंतरिक्ष मामलों के भी राज्यमंत्री रहेंगे.
  • राव इंद्रजीत सिंह को सांख्यिकी मंत्रालय के अलावा योजना मंत्रालय का भी स्वतंत्र प्रभार मिला है.
  • प्रह्लाद पटेल को पर्यटन मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.
  • किरेन रिजिजू को स्वतंत्र प्रभार के साथ अल्पसंख्यक मामलों का राज्यमंत्री बनाया गया है.
  • गोवा के श्रीपाद येशो नाइक को आयुर्वेद, योगा, नेचरोपैथी, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी (AYUSH) मंत्रालय का प्रभार मिला है. वे रक्षा राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार भी संभालेंगे.

2019-05-31 12:58:31

मंत्रियों की सूची

narendra modi cabinet
नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों की सूची
  • पीयूष गोयल रेल मंत्री बनाए गए हैं. उन्हें वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय का जिम्मा भी सौंपा गया है.
  • मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय मिला.
  • धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और इस्पात मंत्री बने हैं
  • संसदीय मामलों का मंत्रालय प्रह्लाद जोशी को दिया गया.
  • डॉ हर्षवर्धन स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री, विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री और पृथ्वी विज्ञान मंत्री बने हैं.
  • बीजेपी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को कौशल विकास मंत्रालय
  • मुख्तार अब्बास नकवी को अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री बनाया गया है
  • महेंद्र नाथ पांडे कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री बने हैं
  • गिरिराज सिंह को पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय का प्रभार दिया गया है.
  • गजेंद्र सिंह शेखावत को जल शक्ति मंत्रालय दिया गया है.

2019-05-31 12:58:16

मंत्रियों की सूची

cabinet portfolio
कैबिनेट पोर्टफोलियो का बंटवारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्मिक मंत्रालय, लोक शिकायत व पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और अन्य सभी विभागों को किसी भी मंत्री को आवंटित न करके खुद के पास रखा है.

  • निर्मला सीतारमण वित्त मंत्री और कॉपोर्रेट मामलों की मंत्री बनाई गईं हैं
  • नितिन गडकरी को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
  • सुब्रह्मण्यम जयशंकर को विदेश मंत्रालय की कमान सौंपी गई है.
  • रवि शंकर प्रसाद कानून व न्याय मंत्री, संचार मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बनाए गए हैं
  • रामविलास पासवान को उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय
  • नरेंद्र सिंह तोमर को कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • हरसिमरत कौर बादल खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनीं हैं
  • रमेश पोखरियाल निशंक को शिक्षा मंत्री बनाया गया
  • स्मृति इरानी को को महिला व बाल विकास मंत्रालय और कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
  • झारखंड के पूर्व CM अर्जुन मुंडा को जनजातीय मामलों का मंत्रालय मिला.
  • डीवी सदानंद गौड़ा रसायन और उर्वरक मंत्रालय को देखेंगे
  • थावर चंद गहलोत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री बने हैं

2019-05-31 12:56:57

राजनाथ सिंह को मिला वित्त मंत्रालय

cabinet portfolio
कैबिनेट पोर्टफोलियो का बंटवारा

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के अनुसार केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के बीच विभागों के आवंटन का निर्देश दिया

  • अमित शाह बने नए गृह मंत्री.
  • राजनाथ सिंह को मिला रक्षा मंत्रालय.
  • निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय का प्रभार.
  • एस जयशंकर बने विदेश मंत्री.

2019-05-31 12:46:33

सरकार में सांकेतिक भागीदारी जरूरी नहीं है: CM नीतीश

nitish
नीतीश का बयान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद से अलग रहने पर कहा है कि सरकार में सांकेतिक भागीदारी जरूरी नहीं है.

उन्होंने कहा कि पार्टी के लोगों में भी इस पर आम राय है. कहीं कोई मनमुटाव नहीं है. सभी लोग एक साथ हैं.

2019-05-31 12:46:21

पीएम मोदी ने मॉरिशस के समकक्ष से भी की द्विपक्षीय वार्ता

modi meets pm of mauritius
पीएम मोदी ने मॉरिशस के समकक्ष से भी की द्विपक्षीय वार्ता

2019-05-31 12:41:09

महाराष्ट्र में PG मेडिकल कोर्स : सुप्रीम कोर्ट ने फडणवीस सरकार को दिया अहम निर्देश

sc directs maharashtra govt
महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से मिला निर्देश

2019-05-31 12:35:38

नेपाल के समकक्ष केपी शर्मा ओली से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

modi meets oli
नेपाल के समकक्ष केपी शर्मा ओली से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2019-05-31 12:34:31

जरूरी था नरेंद्र मोदी को दोबारा मौका दिया जाना : किर्गिस्तान के राजदूत

ambassador of kyrgyzstan
जरूरी था नरेंद्र मोदी को दोबारा मौका दिया जाना

2019-05-31 12:33:14

बेंगलुरु में केएसआर स्टेशन पर संदिग्ध सामान बरामद, मौके पर पहुंचे एडिशनल DGP

suspicious object on ksr station bengaluru
बेंगलुरु में केएसआर स्टेशन पर संदिग्ध सामान बरामद

2019-05-31 12:30:36

नरेंद्र मोदी ने दिखाया विश्वास अब लोगों का भरोसा जीतने का प्रयास करेंगे : पीसी सारंगी

sarangi in team modi
नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद में शामिल हुए सारंगी

2019-05-31 12:28:43

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा

notice to centre over uniform civil code
दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा

यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़ी एक याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरराक को नोटिस जारी किया है. याचिकाकर्ता ने मामले में न्यायिक आयोग के गठन की मांग की है.

2019-05-31 11:38:14

श्रीलंका के राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आतंक को बताया सबसे बड़ा खतरा

modi meets sirisena
श्रीलंका के राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

2019-05-31 11:25:48

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट मूलर को लताड़ा, कहा- 'हाइली कंफ्लिक्टेड'

trump slams robert mueller
ट्रंप ने रॉबर्ट मूलर को लताड़ा

2019-05-31 11:23:52

भारतीय मूल की महिला अनिता भाटिया UN में असिस्टेंट सेक्रेट्री जनरल बनीं

un women
यूएन में भारतीय मूल की महिला की नियुक्ति

2019-05-31 11:23:16

नागपुर के दवा बाजार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

fire brokeout in nagpur
नागपुर में लगी आग

2019-05-31 11:21:53

मैक्सिको पर अमेरिकी सरकार का सख्त रूख, अतिरिक्त टैरिफ लगाई गई

us strict on mexico
मैक्सिको पर अमेरिकी सरकार का सख्त रूख

2019-05-31 11:21:17

NDA की सहयोगी अपना दल में असंतोष की अटकलें

apna dal not satisfied
अपना दल में असंतोष की अटकलें

2019-05-31 11:20:28

जीते हुए सांसदों के साथ बैठक करेंगी मायावती

mayawati calls meeting
तीन जून को मायावती ने बुलाई बैठक

2019-05-31 10:28:51

शपथ ग्रहण के बाद पत्नी संग जगन्नाथ मंदिर पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान

dharmendra pradhan
शपथ ग्रहण के बाद पत्नी संग जगन्नाथ मंदिर पहुंचे धर्मेंद्र प्रधान

2019-05-31 10:28:09

सुरक्षाबलों के साझा ऑपरेशन में मारा गया दूसरा आतंकी

encounter in shopian
शोपियां मुठभेड़ में दूसरा आतंकी ढेर

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के दारगाड सुगन इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई.

2019-05-31 10:22:08

एडमिरल करमबीर सिंह ने नेवल स्टाफ के प्रमुख का पदभार संभाला

admiral karambir singh
नेवल स्टाफ प्रमुख बने एडमिरल करमबीर सिंह

2019-05-31 10:21:51

शेयर बाजार में शुरुआती उछाल

share market after swearing in
शेयर बाजार में दिखी शुरुआती तेजी

2019-05-31 09:54:59

काबुल में बम धमाके की सूचना

blast in afghanistan
अफगानिस्तान में धमाके की सूचना

2019-05-31 09:48:45

सिर्फ मेरे ही विभाग पर क्यों हो रही है टीका-टिप्पणी : नवजोत सिद्धू

navjot sidhu
नवजोत सिद्धू का बयान

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि सामूहिक जिम्मेदारी लेने के बजाय केवल उनके विभाग पर ही टीका-टिप्पणी क्यों की जा रही है? मुझे इसका जवाब नहीं पता.

सिद्धू ने कहा कि वे भी टीका-टिप्पणी करना नहीं चाहते. उन्होंने पहले भी कुछ नहीं कहा, अब भी कुछ नहीं कहेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का नाम लिए बिना कहा कि वह फैसला ले सकते हैं. मैं इसका अनुसरण करूंगा.

2019-05-31 09:45:47

श्रीलंका के राष्ट्रपति को नहीं थी ईस्टर के धमाकों की सूचना, खबरों का किया खंडन

sri lankan president
ईस्टर पर हुए धमाकों पर श्रीलंका के राष्ट्रपति का बयान

2019-05-31 08:57:41

शोपियां में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर

shopian encounter
शोपियां के मुठभेड़ की सूचना

2019-05-31 07:13:23

नरेंद्र मोदी की पूरी कैबिनेट

encounter in shopian
घटना की सूचना

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग होने की सूचना मिली है. 

सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के दरगड़ सुगन इलाके में आतंकियों के शीर्ष कमांडर को घेर लिया है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : May 31, 2019, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.