जयपुर : पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया राजस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने हाथरस केस में कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर बयान जारी किया है. आसिफ ने कहा है कि जब भी उत्तर प्रदेश में कुछ बड़ी घटना हो जाती है, तो पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम लेकर वहां की सरकार उसके पीछे कुछ छिपने का प्रयास करती है. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का हाथरस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
मोहम्मद आसिफ ने कहा कि हाथरस की घटना तो निंदनीय है ही, साथ ही उसके बाद हाथरस की घटना को लेकर जो भी घटित हो रहा है वह उससे भी ज्यादा शर्मनाक है. हाथरस की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार, वहां की पुलिस और भाजपा नेताओं का जो रवैया है, वह सही नहीं है. वहां की पुलिस पीड़ितों को डरा और धमका रही है, यह बड़ी शर्मनाक बात है.
आसिफ ने कहा कि इससे पहले जो निर्भया कांड हुआ था, उस मामले को बड़े जोर-शोर से उठाया था, लेकिन हाथरस मामले में कहीं न कहीं कोई कमी जरूर रह गई है. देश में आज जात-पात का जहर घोला जा रहा है, वह हाथरस मामले में देखने को मिल रहा है.
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर मोहम्मद आसिफ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार जब भी कोई बड़ी घटना को लेकर फंस जाती है तो उससे बचने के लिए वह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया को आगे कर देती है. हाथरस की घटना से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का कोई लेना देना नहीं है और इस मामले को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया जो भी कर सकता है, वह करेगा.
यह भी पढ़ें- कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए रात में किया दाह संस्कार ः उप्र सरकार
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सोमवार रात को पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके सहयोगी कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े चार लोगों को गिरफ्तार किया था. उन लोगों के हाथरस गैंगरेप मामले से जुड़ा भड़काऊ साहित्य भी मिला था. चारों आरोपी दिल्ली से आए थे और हाथरस जा रहे थे.