नई दिल्ली: विभिन्न एक्जिट पोल के नतीजों में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के बहुमत पाने के अनुमान हैं. हालांकि विपक्षी खेमे को विश्वास है कि भाजपा नीत गठबंधन बहुमत के जरूरी आंकड़ों से दूर रह जाएगा. एग्जिट पोल्स में एनडीए को बहुमत मिलने के अनुमान के बाद विपक्षी दलों ने ईवीएम में गड़बड़ी की बात कही है.
इससे पहले चुनाव नतीजों से पहले विपक्षी दलों ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं. मंगलवार को आंध्र प्रदेश के सीएम और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में 21 दलों के नेता चुनाव आयोग पहुंच आयोग से ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर शिकायत करेंगे.
पढ़ें-चंद्रबाबू नायडू ने ममता से मुलाकात की, गठबंधन को लेकर हुई चर्चा
इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने राजनीति विशेषज्ञ शशिधर पाठक से बातचीत की. उन्होंने बताया कि चुनाव में हारने की संभावना होने पर विपक्षी दल ईवीएम में गड़बड़ी की बात की जा रही है. हालांकि, उन्होंने ईवीएम में गड़बड़ी की बात से इनकार भी नहीं किया. पाठक ने कहा कि बड़े पैमाने पर ईवीएम में खराबी की बात सामने आई है.
उन्होंने कहा कि जब विपक्षी दल सरकार के खिलाफ एकजुट होते हैं तो यह स्वस्थ लोकतंत्र का हिस्सा है.