ETV Bharat / bharat

चक्रवात फानी: क्या PMO से ममता बनर्जी को नहीं किया गया फोन ?

author img

By

Published : May 5, 2019, 7:40 PM IST

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान फानी का काफी असर देखा गया. इसी बीच पीएम मोदी के पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को फोन न करने और सिर्फ ओडिशा के सीएम से बात करने की खबरें भी देखी गई. इस संबंध में पीएमओ के एक वरिष्ठ सूत्र ने बयान जारी किया है. जानें क्या है पूरा मामला.

ममता बनर्जी और पीएम मोदी.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक वरिष्ठ सूत्र ने मीडिया में आई पीएम मोदी को लेक अफवाहों का खंडन किया है. इन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चक्रवाती तूफान फानी के गुजरने के बाद राज्य की स्थिति का पता लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को फोन किया और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन नहीं किया.

रविवार को PMO के सूत्र ने कहा, 'मीडिया के एक वर्ग की रिपोर्ट ने ध्यान खींचा है कि तृणमूल कांग्रेस ने इस पर नाखुशी जाहिर की है कि प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात फानी के बाद पश्चिम बंगाल में स्थिति का जायजा लेने के लिए सिर्फ राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से बात की है.'

PMO india
पीएमओ की ओर से आया ट्वीट.

उन्होंने कहा, 'प्रत्यक्ष तौर पर तृणमूल नेताओं ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री ने पटनायक से बात की थी, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात नहीं की. यह दावा गलत है.'

अधिकारी के अनुसार, पीएमओ ने शनिवार सुबह प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से संपर्क कराने के लिए दो बार प्रयास किया.

उन्होंने कहा, 'पहली बार, पीएमओ का जो स्टाफ फोन कनेक्ट करने की कोशिश कर रहा था, उसे बताया गया कि वह (ममता बनर्जी) दौरे पर हैं और वापस काल किया जाएगा. दूसरी बार भी पीएमओ के कर्मी ने फोन कनेक्ट करने की कोशिश की तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनसे कहा कि वापस फोन किया जाएगा.'

चक्रवाती तूफान फानी ने शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया था. शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल से यह बांग्लादेश चला गया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक वरिष्ठ सूत्र ने मीडिया में आई पीएम मोदी को लेक अफवाहों का खंडन किया है. इन मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चक्रवाती तूफान फानी के गुजरने के बाद राज्य की स्थिति का पता लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को फोन किया और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन नहीं किया.

रविवार को PMO के सूत्र ने कहा, 'मीडिया के एक वर्ग की रिपोर्ट ने ध्यान खींचा है कि तृणमूल कांग्रेस ने इस पर नाखुशी जाहिर की है कि प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात फानी के बाद पश्चिम बंगाल में स्थिति का जायजा लेने के लिए सिर्फ राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से बात की है.'

PMO india
पीएमओ की ओर से आया ट्वीट.

उन्होंने कहा, 'प्रत्यक्ष तौर पर तृणमूल नेताओं ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री ने पटनायक से बात की थी, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात नहीं की. यह दावा गलत है.'

अधिकारी के अनुसार, पीएमओ ने शनिवार सुबह प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से संपर्क कराने के लिए दो बार प्रयास किया.

उन्होंने कहा, 'पहली बार, पीएमओ का जो स्टाफ फोन कनेक्ट करने की कोशिश कर रहा था, उसे बताया गया कि वह (ममता बनर्जी) दौरे पर हैं और वापस काल किया जाएगा. दूसरी बार भी पीएमओ के कर्मी ने फोन कनेक्ट करने की कोशिश की तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनसे कहा कि वापस फोन किया जाएगा.'

चक्रवाती तूफान फानी ने शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया था. शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल से यह बांग्लादेश चला गया.

Intro:Body:

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के एक वरिष्ठ सूत्र ने उन मीडिया रपटों का रविवार को खंडन किया, जिनके अनुसार चक्रवाती तूफान फानी के गुजरने के बाद राज्य की स्थिति का पता लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को फोन किया, और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को फोन नहीं किया।





सूत्र ने कहा, "मीडिया के एक वर्ग की रपट ने ध्यान खींचा है कि तृणमूल कांग्रेस ने इस पर नाखुशी जाहिर की है कि प्रधानमंत्री मोदी ने चक्रवात फानी के बाद पश्चिम बंगाल में स्थिति का जायजा लेने के लिए सिर्फ राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से बात की है।"



उन्होंने कहा, "प्रत्यक्ष तौर पर तृणमूल नेताओं ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री ने पटनायक से बात की थी, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात नहीं की। यह दावा गलत है।"



अधिकारी के अनुसार, पीएमओ ने शनिवार सुबह प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से संपर्क कराने के लिए दो बार प्रयास किया।



उन्होंने कहा, "पहली बार, पीएमओ का जो स्टाफ फोन कनेक्ट करने की कोशिश कर रहा था, उसे बताया गया कि वह (ममता बनर्जी) दौरे पर हैं और वापस काल किया जाएगा। दूसरी बार भी, पीएमओ के कर्मी ने फोन कनेक्ट करने की कोशिश की तो मुख्यमंत्री कार्यालय ने उनसे कहा कि वापस फोन किया जाएगा।"



चक्रवाती तूफान फानी ने शुक्रवार को ओडिशा और पश्चिम बंगाल में प्रवेश किया था। शनिवार सुबह पश्चिम बंगाल से यह बांग्लादेश चला गया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.