नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
पीएम मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 58वें संस्करण में कहा, 'मेरे प्यारे देशवासियों, 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या कर दी गई थी. यह हमारे देश के लिए एक दुखद क्षण था. आज, मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.'
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर, 1984 को अकबर रोड स्थित सरकारी आवास से बाहर निकलते वक्त सिख अंगरक्षकों ने इंदिरा जी की हत्या कर दी थी.
पढ़ें - J-K : LoC के पास जवानों संग दिवाली मनाने राजौरी पहुंचे PM मोदी
अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार को अंजाम देने के बाद यह घटना हुई थी. ज्ञातव्य है कि ऑपरेशन ब्लू स्टार में इंदिरा गांधी ने भारतीय सेना को सिख अलगाववादियों का सामना करने का आदेश दिया था, जिन्होंने पवित्र मंदिर में शरण ले रखी थी.