नई दिल्ली : नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले मालदीव की यात्रा पर जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 7- 8 जून को मालदीव की यात्रा पर जा सकती है.
23 को मई को पीएम मोदी की सत्ता में वापसी के बाद मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने पीएम मोदी की शुभकामनाएं दी थी.
गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में भारत और मालदीव के संबंधों में उस समय खटास आ गई थी जब मालदीव के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी और भारत के समर्थक के तौर पर काम करने वाले नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था.
इस पर भारत ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि मालदीव सरकार को चुनावी प्रक्रिया का सम्मान करना चाहिए और बंदियों को रिहा करना चाहिए.
पढ़ें- फ्रांस का दौरा करेगी IAF की टीम, राफेल के ऑफिस में कथित घुसपैठ का मामला
यह इमरजेंसी 15 दिनों तक चली थी. जिसके बाद अब्दुल्ला यामीन को हराकर इब्राहिम मोहम्मद सोलिह मालदीव के राष्ट्रपति बने थे. पिछले साल नवंबर में पीएम मोदी इब्राहिम मोहम्मद सोलिह शपथ समारोह में शामिल होने पहुंचे थे.