नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo App) से खुद को अलग करने का फैसला किया है. सूत्रों ने यह जानकारी साझा की है.
गौरतलब है कि भारत सरकार ने सोमवार (29 जून) को चीन को सबक सिखाने के उद्देश्य से 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. इसमें चीन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो भी है. यह ट्विटर की तरह माइक्रो बॉलिंग साइट है. प्रधानमंत्री मोदी का वीबो पर वेरिफाइड अकाउंट है और करीब ढाई लाख लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
सूत्रों ने बताया कि भारत में 59 चीनी एप्स को प्रतिबंधित करने के फैसले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया कि वो अपने वीबो अकाउंट को डिलीट कर देंगे. पीएम मोदी कुछ साल पहले वीबो एप से जुड़े थे.