संसदीय और विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.
यह है पीएम का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री सबसे पहले लेह जाएंगे. लेह से जम्मू के विजयपुर में करीब 11 बजे पहुंचेंगे. जम्मू के बाद वह श्रीनगर जाएंगे. श्रीनगर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
जम्मू के प्रोजेक्ट: विजयपुर में रखेंगे एम्स की नींव का पत्थर. परगवाल-इंद्री पट्टन, ज्योड़ियां में चिनाब नदी पर पुल के नींव का पत्थर रखेंगे. देविका और तवी नदी में प्रदूषण मुक्त प्रोजेक्ट के नींव का पत्थर रखेंगे. आइआइएमसी के उत्तरी क्षेत्र के कैंपस के नींव का पत्थर रखेंगे. 624 मैगावाट की पनबिजली परियोजना के नींव का पत्थर रखेंगे. यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिग एंड टेक्नोलाजी कठुआ का उद्घाटन.
850 मैगावाट रतले पनबिजली परियोजना की नींव का पत्थर रखेंगे. चनैनी-सुद्धामहादेव सेक्शन की नींव रखेंगे. जम्मू अखनूर फोर लेन की नींव भी रखेंगे. उज्ज मल्टीपर्पज प्रोजेक्ट के लिए भी रखेंगे नींव. आइआइएम जम्मू की भी रखी जाएगी नींव. सुदंरबनी डिग्री कॉलेज की भी रखी जाएगी नींव. आइआइटी मेन कैंपस का होगा उद्घाटन.
श्रीनगर में प्रोजेक्ट
एम्स अवंतीपोरा (कश्मीर) में रखेंगे नींव का पत्थर. जालंधर-सांबा-राजोरी-शोपियां-अमरगढ़ ट्रांसमिशन का उद्घाटन. सौभाग्य योजना के तहत एक सौ प्रतिशत हर घर में बिजली योजना का उद्घाटन. ग्रामीण बीपीओ सुविधा का उद्घाटन. गादंरबल में मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन. कश्मीरी विस्थापित कर्मचारियों के लिए गांदरबल में ट्रांजिट सुविधा की नींव का पत्थर रखेंगे. दो माडल डिग्री कॉलेजों कुपवाड़ा और बारामुला में रखेंगे नींव का पत्थर.
लेह के प्रोजेक्ट
लेह और कारगिल में लद्दाख विश्वविद्यालय का लोकार्पण. लेह एयरपोर्ट में टर्मिनल इमारत की नींव रखेंगे. श्रीनगर-अलस्टेंग-द्रास-कारगिल25-लेह ट्रांसमिशन सिस्टम जनता को समर्पित करेंगे. नौ मैगावाट दाह पनबिजली परियोजना का उद्घाटन. लद्दाख में नए पर्यटक और ट्रैकिंग मार्ग खोलेंगे.