नई दिल्ली: आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जन्मदिन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा दीर्घायु होने की कामना की. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रपति को बधाई दी है.
फिलहाल, इस दौरा रामनाथ कोविंद पश्चिम बंगाल में हैं. बीते दिनों, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हे आमंत्रित किया था.
मोदी ने ट्वीट किया, 'भारत को उनकी अंतरदृष्टि और नीतिगत मामलों के बारे में समझ से काफी लाभ हुआ है. गरीबों और पिछड़ों को सशक्त बनाने के प्रति उनके जुनून को देखा जा सकता है.'
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हैं .
भाजपा अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह ने भी राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. शाह ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ.'
शाह ने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के कल्याण के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय है. हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के आपके प्रयास सभी को प्रेरित करते हैं.
उन्होंने कहा, 'ईश्वर से आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूँ.' उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का जन्म एक अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जन्म के अवसर पर देश के तमाम नेता उन्हे बधाई दे रहे हैं. इसी मौके पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हे बधाई दी.