ETV Bharat / bharat

नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं से मिलकर प्रधानमंत्री बोले- दूसरों के लिए प्रेरणा हैं आप - prime minister narendra modi

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किया. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद किया. साथ ही पीएम ने पुरस्कृत महिलाओं को संबोधित भी किया. पढ़ें पूरी खबर...

nari shakti awardees
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 8, 2020, 8:34 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 9:52 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने दम पर कुछ कर गुजरने वाली महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री ने महिला दिवस की बधाई देते हुए सभी महिलाओं को संबोधित किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट का परिचालन भी ऐसी ही कुछ प्रेरणादायी महिलाओं को सौंप दिया.

पीएम ने किया संबोधित
पीएम ने पुरस्कार विजेता महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'अपने आप में एक मिशन के रूप में और जीवन में कुछ करने के इरादे से आप कुछ करते गए. और उसका परिणाम ये है कि आपके जीवन की यशगाथा के प्रति देश को बहुत जिज्ञासा हो रही है.'

पीएम का संबोधन

उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी को पता नहीं रहा होगा कि ऐसे-ऐसे लोग काम कर रहे हैं. इसके लिए बड़ी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है. पीएम ने कहा कि अपने आप में ये सारी बातें प्रेरणा का कारण बन जाती हैं.

नारी शक्ति पुरस्कार
गौरतलब है कि सरकार हर वर्ष विशेष रूप से वंचित और कमजोर तबके की महिलाओं के सशक्तीकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वालों, समूहों व संस्थानों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करती है.

इस बार भी राष्ट्रपति द्वारा अपने क्षेत्र में कुछ खास करने वाली महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर अपने-अपने अनुभव साझा किए.

महिलाओं ने बताए अनुभव
पुरस्कार से सम्मानित आरिफा ने बताया कि वह कश्मीर से हैं और क्राफ्ट को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं. इसी के चलते कई महिलाओं को रोजगार भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले क्राफ्ट का क्षेत्र अपनी पहचान खो चुका था.

आरिफा ने पीएम से बातचीत की

कलावेती देवी ने बताया कि उन्होंने शौचालय निर्माण का काम जारी रखा. उन्होंने बताया कि वे 58 साल की उम्र तक 4000 से ज्यादा शौचालय बना चुकी हैं, उनके इस नेक काम से सभी को फायदा हो रहा है.

कलावती देवी ने साझा किए अपने अनुभव

फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनी चतुर्वेदी ने अपने साथी लेफ्टिनेंट के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि 2018-19 में पहली बार हम तीनों ऐसी महिलाएं बनी, जिन्होंने पहली बार मिग-21 फाइटर एयरक्राफ्ट को उड़ाया.

अवनी चतुर्वेदी ने अपने अनुभव साझा किए

इसके साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल भावना और मोहना ने भी पीएम से अपने अनुभव साझा किए.

भावना ने बताई अपनी कामयाबी की कहानी
मोहना ने अनुभव साझा किए

प्रधानमंत्री के ट्विटर पर साझा किए अनुभव
एक किलो मशरूम की खेती से शुरुआत करके अपने सपनों को पंख लगाने वाली मुंगेर की वीणा देवी ने भी पीएम के ट्विटर हैंडल के जरिये अपनी कहानी साझा की.

  • जहां चाह वहां राह… इच्छाशक्ति से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।

    मेरी वास्तविक पहचान पलंग के नीचे एक किलो मशरूम की खेती से शुरू हुई थी।

    लेकिन इस खेती ने मुझे न केवल आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाकर एक नया जीवन दिया।

    वीणा देवी, मुंगेर #SheInspiresUs pic.twitter.com/MkfyZ8mnZp

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरिफा के बाद कल्पना ने प्रधानमंत्री के अकाउंट से अपनी कहानी साझा की. वह भविष्य के लिए जल संरक्षण की दिशा में कार्य कर रही हैं.

  • Be a warrior but of a different kind!

    Be a water warrior.

    Have you ever thought about water scarcity? Each one of us can collectively act to create a water secure future for our children

    Here is how I am doing my bit. @kalpana_designs pic.twitter.com/wgQLqmdEEC

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कश्मीर की आरिफा ने प्रधानमंत्री के अकाउंट से अपनी कहानी साझा की. उन्होंने कश्मीर के पारंपरिक शिल्प को पुनर्जीवित करने का सपना देखा और इस दिशा में काम करना शुरू किया.

  • I always dreamt of reviving the traditional crafts of Kashmir because this is a means to empower local women.

    I saw the condition of women artisans and so I began working to revise Namda craft.

    I am Arifa from Kashmir and here is my life journey. #SheInspiresUs pic.twitter.com/hT7p7p5mhg

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालविका ने साझा की अपनी कहानी. मालविका ने ब्लास्ट में अपने हाथ गवां दिए थे पर उन्होंने हार नहीं मानी.

  • Acceptance is the greatest reward we can give to ourselves. We can’t control our lives but we surely can control our attitude towards life. At the end of the day, it is how we survive our challenges that matters most.

    Know more about me and my work- @MalvikaIyer #SheInspiresUs pic.twitter.com/T3RrBea7T9

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फूड बैंक इंडिया की संस्थापक स्नेहा ने प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट से अपनी कहानी साझा की.

  • You heard of food for thought. Now, it is time for action and a better future for our poor.

    Hello, I am @snehamohandoss. Inspired by my mother, who instilled the habit of feeding the homeless, I started this initiative called Foodbank India. #SheInspiresUs pic.twitter.com/yHBb3ZaI8n

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किए.

प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति के प्रति सम्मान जताने के लिए सोशल मीडिया के अपने सभी माध्यमों को महिलाओं को समर्पित कर दिया. खुद महिलाओं ने मोदी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऑपरेट किया.

पीएम ने किया था ट्वीट
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए कहा था कि वह सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं. लेकिन एक दिन बाद ही मंगलवार को उन्होंने खुलासा किया कि आठ मार्च को महिला दिवस पर वह अपना अकाउंट ऐसी महिलाओं को देंगे, जिनका जीवन हमें प्रेरित करता है.

महिला दिवस : एअर इंडिया सिर्फ महिला चालक दल वाली 40 से अधिक उड़ानें संचालित करेगी

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने दम पर कुछ कर गुजरने वाली महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री ने महिला दिवस की बधाई देते हुए सभी महिलाओं को संबोधित किया. इसके अलावा पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट का परिचालन भी ऐसी ही कुछ प्रेरणादायी महिलाओं को सौंप दिया.

पीएम ने किया संबोधित
पीएम ने पुरस्कार विजेता महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, 'अपने आप में एक मिशन के रूप में और जीवन में कुछ करने के इरादे से आप कुछ करते गए. और उसका परिणाम ये है कि आपके जीवन की यशगाथा के प्रति देश को बहुत जिज्ञासा हो रही है.'

पीएम का संबोधन

उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी को पता नहीं रहा होगा कि ऐसे-ऐसे लोग काम कर रहे हैं. इसके लिए बड़ी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है. पीएम ने कहा कि अपने आप में ये सारी बातें प्रेरणा का कारण बन जाती हैं.

नारी शक्ति पुरस्कार
गौरतलब है कि सरकार हर वर्ष विशेष रूप से वंचित और कमजोर तबके की महिलाओं के सशक्तीकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वालों, समूहों व संस्थानों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करती है.

इस बार भी राष्ट्रपति द्वारा अपने क्षेत्र में कुछ खास करने वाली महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इन महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर अपने-अपने अनुभव साझा किए.

महिलाओं ने बताए अनुभव
पुरस्कार से सम्मानित आरिफा ने बताया कि वह कश्मीर से हैं और क्राफ्ट को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं. इसी के चलते कई महिलाओं को रोजगार भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले क्राफ्ट का क्षेत्र अपनी पहचान खो चुका था.

आरिफा ने पीएम से बातचीत की

कलावेती देवी ने बताया कि उन्होंने शौचालय निर्माण का काम जारी रखा. उन्होंने बताया कि वे 58 साल की उम्र तक 4000 से ज्यादा शौचालय बना चुकी हैं, उनके इस नेक काम से सभी को फायदा हो रहा है.

कलावती देवी ने साझा किए अपने अनुभव

फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनी चतुर्वेदी ने अपने साथी लेफ्टिनेंट के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि 2018-19 में पहली बार हम तीनों ऐसी महिलाएं बनी, जिन्होंने पहली बार मिग-21 फाइटर एयरक्राफ्ट को उड़ाया.

अवनी चतुर्वेदी ने अपने अनुभव साझा किए

इसके साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल भावना और मोहना ने भी पीएम से अपने अनुभव साझा किए.

भावना ने बताई अपनी कामयाबी की कहानी
मोहना ने अनुभव साझा किए

प्रधानमंत्री के ट्विटर पर साझा किए अनुभव
एक किलो मशरूम की खेती से शुरुआत करके अपने सपनों को पंख लगाने वाली मुंगेर की वीणा देवी ने भी पीएम के ट्विटर हैंडल के जरिये अपनी कहानी साझा की.

  • जहां चाह वहां राह… इच्छाशक्ति से सब कुछ हासिल किया जा सकता है।

    मेरी वास्तविक पहचान पलंग के नीचे एक किलो मशरूम की खेती से शुरू हुई थी।

    लेकिन इस खेती ने मुझे न केवल आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाकर एक नया जीवन दिया।

    वीणा देवी, मुंगेर #SheInspiresUs pic.twitter.com/MkfyZ8mnZp

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरिफा के बाद कल्पना ने प्रधानमंत्री के अकाउंट से अपनी कहानी साझा की. वह भविष्य के लिए जल संरक्षण की दिशा में कार्य कर रही हैं.

  • Be a warrior but of a different kind!

    Be a water warrior.

    Have you ever thought about water scarcity? Each one of us can collectively act to create a water secure future for our children

    Here is how I am doing my bit. @kalpana_designs pic.twitter.com/wgQLqmdEEC

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कश्मीर की आरिफा ने प्रधानमंत्री के अकाउंट से अपनी कहानी साझा की. उन्होंने कश्मीर के पारंपरिक शिल्प को पुनर्जीवित करने का सपना देखा और इस दिशा में काम करना शुरू किया.

  • I always dreamt of reviving the traditional crafts of Kashmir because this is a means to empower local women.

    I saw the condition of women artisans and so I began working to revise Namda craft.

    I am Arifa from Kashmir and here is my life journey. #SheInspiresUs pic.twitter.com/hT7p7p5mhg

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मालविका ने साझा की अपनी कहानी. मालविका ने ब्लास्ट में अपने हाथ गवां दिए थे पर उन्होंने हार नहीं मानी.

  • Acceptance is the greatest reward we can give to ourselves. We can’t control our lives but we surely can control our attitude towards life. At the end of the day, it is how we survive our challenges that matters most.

    Know more about me and my work- @MalvikaIyer #SheInspiresUs pic.twitter.com/T3RrBea7T9

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फूड बैंक इंडिया की संस्थापक स्नेहा ने प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट से अपनी कहानी साझा की.

  • You heard of food for thought. Now, it is time for action and a better future for our poor.

    Hello, I am @snehamohandoss. Inspired by my mother, who instilled the habit of feeding the homeless, I started this initiative called Foodbank India. #SheInspiresUs pic.twitter.com/yHBb3ZaI8n

    — Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान किए.

प्रधानमंत्री मोदी ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति के प्रति सम्मान जताने के लिए सोशल मीडिया के अपने सभी माध्यमों को महिलाओं को समर्पित कर दिया. खुद महिलाओं ने मोदी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ऑपरेट किया.

पीएम ने किया था ट्वीट
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए कहा था कि वह सोशल मीडिया छोड़ने की सोच रहे हैं. लेकिन एक दिन बाद ही मंगलवार को उन्होंने खुलासा किया कि आठ मार्च को महिला दिवस पर वह अपना अकाउंट ऐसी महिलाओं को देंगे, जिनका जीवन हमें प्रेरित करता है.

महिला दिवस : एअर इंडिया सिर्फ महिला चालक दल वाली 40 से अधिक उड़ानें संचालित करेगी

Last Updated : Mar 8, 2020, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.