कुल्लू: अटल टनल के लोकार्पण अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में खुद को लाहौल से जोड़ा. उन्होंने लोकल भाषा में 'जुले जी केनदिंग, दि टनल अटल जिउ तरफे केनदिंग तोहफा शु' (आप सभी को नमस्कार, यह टनल अटल जी की तरफ से आप सभी को तोहफा है) कहकर जनसभा में मौजूद लोगों का दिल जीत लिया.
लाहौल और पांगी में आएगा विकास का नया दौर
लाहौल स्पीति के सिस्सू में भी प्रधानमंत्री मोदी ने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने लाहौल के लोगों को बधाई दी, फिर कहा कि टनल से लाहौल और पांगी में विकास का नया दौर आएगा. लाहौल घाटी कई विविधताओं से भरा हुआ इलाका है और यहां कृषि के अलावा पहाड़ों पर कई प्राकृतिक संसाधन भी हैं, जिनमें औषधीय जड़ी बूटियां भी हैं.
पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन, जानें पूरा दौरा
पीएम ने ठाकुर सेन नेगी को भी किया याद
पीएम मोदी ने कहा कि अब घाटी के किसानों को अपने फसलों के बर्बाद होने की चिंता नहीं सताएगी. अपने लाहौल के सफर को याद करते हुए मोदी ने कि कहा वे पहले यहां लंबा सफर तय करके पहुंचते थे. सर्दी में यहां की दवाई और पढ़ाई कैसे बंद होती थी, भली भांति जानता हूं. इस मौके पर पीएम ने ठाकुर सेन नेगी को भी याद किया. मोदी ने कहा कि ठाकुर सेन नेगी ने मुझे इस क्षेत्र को समझने में काफी मदद की. उन्होंने कहा कि यहां के पहाड़ अटल जी को बेहद प्रिय थे.
पढ़ें: पिछली सरकार की रफ्तार से काम होता तो 2040 में तैयार होती अटल टनल : प्रधानमंत्री
पूरी ताकत से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा लाहौल
जनसभा को संबेधित करते हुए मोदी ने कहा कि रोहतांग टनल शुरू होने के बाद लाहौल पूरी ताकत से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा. अब किसी को राशन की कमी नहीं सताएगी, भंडारण नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि लाहौल से व्यापार अब मनाली तक नहीं देशभर में होगा. चीन की सीमा पर देश के जवान खून और पसीना बहा रहे हैं. सीमा पर रहने वाले का सहयोग किसी बलिदान से कम नहीं है. बता दें, पीएम ने शनिवार को सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल का उद्घाटन किया. टनल के उद्घाटन के मौके पर मौजूद राज्य के सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताया.