वेल्लोरः तमिलनाडु में वेल्लोर जिले के रहने वाले डीएस राजशेखरन ने अपनी बेटी की शादी के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रण दिया था. शनिवार को राजशेखरन के परिवार को प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इसका जवाब दिया गया है.
दरअसल, प्रधानमंत्री की तरफ से राजशेखरन को एक पत्र भेजा गया है. इस पत्र में उन्हें प्रधानमंत्री मोदी को शादी समारोह में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया गया है.
इसके साथ ही मोदी ने राजशेखरन की बेटी और उनके होने वाले वर को विवाह की शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिया है.
पढ़ें- जलवायु परिवर्तन पर कई कदम उठाने को तैयार है भारत : PM मोदी
आपको बता दें, राजशेखरन की बेटी डॉक्टर राजश्री की शादी 11 सितंबर को होने वाली है. उनके द्वारा भेजे गए निमंत्रण के जवाब में प्रधानमंत्री ने उनको एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने राजशेखरन का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही मोदी ने डॉक्टर राजश्री को शुभकामनाएं भी दी हैं.