ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने की उप-राष्ट्रपति से मुलाकात - नरेंद्र मोदी की वेंकैया नायडू से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर 16वीं लोकसभा भंग करने का आहवान किया था. जिसके बाद आज उन्होंने उप-राष्ट्रपति से भी मुलाकात की. पढ़ें पूरी खबर.

उपराष्ट्रपति नायडू से मिले मोदी
author img

By

Published : May 26, 2019, 12:36 PM IST

Updated : May 26, 2019, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की. उन्होंने ये मुलाकात अपने दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के ठीक एक दिन बाद की है.

etv bharat modi
उपराष्ट्रपति नायडू से मिले मोदी

बता दें, मोदी आज सुबह नायडू से मिलने उप-राष्ट्रपति आवास पहुंचे. सूत्रों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया. गौरतलब है, इससे पहले नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति से मिलकर 16वीं लोकसभा भंग करने का आहवान किया था.

पढ़ें- राष्ट्रपति कोविंद से मिले मोदी, सरकार बनाने का दावा पेश किया

आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को राजग के संसदीय दल का नेता चुना गया है. इस बैठक में मोदी ने राजग के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को बिना भेदभाव के काम करने की सलाह दी. इसके साथ ही साथ अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की जरूरत पर जोर दिया.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप-राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से मुलाकात की. उन्होंने ये मुलाकात अपने दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के ठीक एक दिन बाद की है.

etv bharat modi
उपराष्ट्रपति नायडू से मिले मोदी

बता दें, मोदी आज सुबह नायडू से मिलने उप-राष्ट्रपति आवास पहुंचे. सूत्रों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया. गौरतलब है, इससे पहले नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति से मिलकर 16वीं लोकसभा भंग करने का आहवान किया था.

पढ़ें- राष्ट्रपति कोविंद से मिले मोदी, सरकार बनाने का दावा पेश किया

आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को राजग के संसदीय दल का नेता चुना गया है. इस बैठक में मोदी ने राजग के नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों को बिना भेदभाव के काम करने की सलाह दी. इसके साथ ही साथ अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने की जरूरत पर जोर दिया.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL5
PM-LD VICE PREZ
PM Modi calls on Vice President Naidu
(Eds: With tweet)
         New Delhi, May 26 (PTI) A day after being appointed prime minister for a second term, Narendra Modi Sunday called on Vice President M Venkaiah Naidu.
         Sources described it as a courtesy call.
         Modi reached the vice president house here to meet Naidu this morning.
         "Shri Narendra Bhai Modi ji called on me today morning. Greeted him on being elected as the leader of NDA and the next Prime Minister. Over breakfast, we discussed many issues including accelerating development and strengthening Parliamentary institutions," Naidu's office tweeted.
         Modi too tweeted saying he called on Naidu and posted two photographs.
         He was Saturday appointed prime minister by President Ram Nath Kovind after he was unanimously elected NDA parliamentary party leader at a meeting in which he asked coalition members to work without discrimination, stressing on the need to win the trust of minorities.
         In the general election, he led the BJP-led NDA to a landslide victory with the alliance winning 353 seats, including an unprecedented 303 by the BJP. PTI NAB
ABH
ABH
05261149
NNNN
Last Updated : May 26, 2019, 1:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.