ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस के कलाकारों से बोले पीएम, युवा बनाएंगे 'आत्मनिर्भर भारत' - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों और कलाकारों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया. पढ़ें विस्तार से...

एनसीसी कैडेट्स से पीएम का संवाद
एनसीसी कैडेट्स से पीएम का संवाद
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Jan 24, 2021, 6:53 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले कलाकारों और एनसीसी कैडेट्स से संवाद किया. पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले रहे युवाओं, कलाकारों से बातचीत के दौरान वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया. पीएम मोदी कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले कलाकारों की प्रस्तुति के साक्षी बने.

पीएम मोदी का कलाकारों से संवाद.

संवाद कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीवंत करने वाले हमारे संविधान को नमन करती है. मैं आपको 26 जनवरी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने कोविड-19 का टीका विकसित कर अपना कर्तव्य पूरा किया और अब हमें झूठ तथा अफवाह फैलाने वाले हर नेटवर्क को सही सूचना के जरिए परास्त कर अपना कर्तव्य पूरा करना है.

समारोह में भाग लेने वाले कलाकारों का प्रदर्शन.

गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने जा रहे एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवी और कलाकारों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के संगठनों ने हमेशा ही चुनौतीपूर्ण समय से निपटने में अपनी भूमिका निभाई है.

कोविड में किए गए कार्य सराहनीय

उन्होंने कहा, कोविड के समय में भी, आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है. जब सरकार और प्रशासन को आपकी जरूरत होती है, तब आप स्वयंसेवी के रूप में आगे आते हैं और सहायता करते हैं.

मोदी ने कहा कि चाहे यह आरोग्य सेतु एप या फिर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बारे में जागरूकता फैलाना हो, आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को लोगों को सही सूचना मुहैया कर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में सहायता करने के लिए अब आगे आना चाहिए.

उन्होंने कहा कि आपको इसे अब अगले मुकाम तक ले जाना है. आपकी पहुंच समाज के सभी हिस्सों में है. कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के साथ देश की सहायता करने के लिए आगे आने का मैं आपसे अनुरोध करता हूं. आपको टीकों के बारे में गरीबों और आम आदमी को सही सूचना मुहैया करनी होगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस का टीका विकसित कर अपना कर्तव्य पूरा किया और अब हमें अपना कर्तव्य पूरा करना है. झूठ और अफवाह फैला रहे हर नेटवर्क को हमें सही सूचना के जरिए परास्त करना होगा.

युवाओं के साकार करना होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना

उन्होंने यह भी कहा कि भारत महज कुछ लोगों के ऐसा कहने भर से आत्मनिर्भर नहीं बन जाएगा, बल्कि इसे युवाओं के कार्यो द्वारा हासिल करना होगा, जिसके लिए उन्हें आवश्यक कौशल से लैस होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आप यह कार्य तभी बेहतर तरीके से कर पाएंगे जब आपके पास आवश्यक कौशल होगा.

मोदी ने कहा कि इसके महत्व को समझते हुए कौशल विकास मंत्रालय बनाया गया और अब तक 5.5 करोड़ से अधिक युवाओं ने विभिन्न कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. कौशल विकास प्रशिक्षण का उद्देश्य भारत के युवाओं को उनके कौशल के आधार पर रोजगार के नए अवसर दिलाना है. उन्होंने वोकल फॉर लोकल पर एक बार फिर से जोर देते हुए कहा कि यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से और मजबूत होगा.

उन्होंने कहा कि हमें देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने का अवसर नहीं मिला, लेकिन हमें देश ने अपना सर्वश्रेष्ठ अर्पित करने का मौका जरूर दिया है. हम देश के लिए जो भी अच्छा कर सकते हैं, भारत को मजबूत करने के लिए कर सकते हैं, करते रहना चाहिए.

इस आयोजन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा कई नौकरशाह, मंत्री और सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स भी मौजूद हैं.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले कलाकारों और एनसीसी कैडेट्स से संवाद किया. पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले रहे युवाओं, कलाकारों से बातचीत के दौरान वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया. पीएम मोदी कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले कलाकारों की प्रस्तुति के साक्षी बने.

पीएम मोदी का कलाकारों से संवाद.

संवाद कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीवंत करने वाले हमारे संविधान को नमन करती है. मैं आपको 26 जनवरी को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने कोविड-19 का टीका विकसित कर अपना कर्तव्य पूरा किया और अब हमें झूठ तथा अफवाह फैलाने वाले हर नेटवर्क को सही सूचना के जरिए परास्त कर अपना कर्तव्य पूरा करना है.

समारोह में भाग लेने वाले कलाकारों का प्रदर्शन.

गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने जा रहे एनसीसी कैडेट, एनएसएस स्वयंसेवी और कलाकारों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के संगठनों ने हमेशा ही चुनौतीपूर्ण समय से निपटने में अपनी भूमिका निभाई है.

कोविड में किए गए कार्य सराहनीय

उन्होंने कहा, कोविड के समय में भी, आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है. जब सरकार और प्रशासन को आपकी जरूरत होती है, तब आप स्वयंसेवी के रूप में आगे आते हैं और सहायता करते हैं.

मोदी ने कहा कि चाहे यह आरोग्य सेतु एप या फिर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बारे में जागरूकता फैलाना हो, आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं को लोगों को सही सूचना मुहैया कर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में सहायता करने के लिए अब आगे आना चाहिए.

उन्होंने कहा कि आपको इसे अब अगले मुकाम तक ले जाना है. आपकी पहुंच समाज के सभी हिस्सों में है. कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के साथ देश की सहायता करने के लिए आगे आने का मैं आपसे अनुरोध करता हूं. आपको टीकों के बारे में गरीबों और आम आदमी को सही सूचना मुहैया करनी होगी.

उन्होंने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस का टीका विकसित कर अपना कर्तव्य पूरा किया और अब हमें अपना कर्तव्य पूरा करना है. झूठ और अफवाह फैला रहे हर नेटवर्क को हमें सही सूचना के जरिए परास्त करना होगा.

युवाओं के साकार करना होगा आत्मनिर्भर भारत का सपना

उन्होंने यह भी कहा कि भारत महज कुछ लोगों के ऐसा कहने भर से आत्मनिर्भर नहीं बन जाएगा, बल्कि इसे युवाओं के कार्यो द्वारा हासिल करना होगा, जिसके लिए उन्हें आवश्यक कौशल से लैस होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आप यह कार्य तभी बेहतर तरीके से कर पाएंगे जब आपके पास आवश्यक कौशल होगा.

मोदी ने कहा कि इसके महत्व को समझते हुए कौशल विकास मंत्रालय बनाया गया और अब तक 5.5 करोड़ से अधिक युवाओं ने विभिन्न कौशल का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. कौशल विकास प्रशिक्षण का उद्देश्य भारत के युवाओं को उनके कौशल के आधार पर रोजगार के नए अवसर दिलाना है. उन्होंने वोकल फॉर लोकल पर एक बार फिर से जोर देते हुए कहा कि यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना से और मजबूत होगा.

उन्होंने कहा कि हमें देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने का अवसर नहीं मिला, लेकिन हमें देश ने अपना सर्वश्रेष्ठ अर्पित करने का मौका जरूर दिया है. हम देश के लिए जो भी अच्छा कर सकते हैं, भारत को मजबूत करने के लिए कर सकते हैं, करते रहना चाहिए.

इस आयोजन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अलावा कई नौकरशाह, मंत्री और सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स भी मौजूद हैं.

Last Updated : Jan 24, 2021, 6:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.