ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के PM को किया कॉल, आतंकवाद पर चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिटिश समकक्ष बोरिस जॉनसन से बात की. जानें पूरा विवरण

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 10:48 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:13 PM IST

पीएम मोदी और पीएम बोरिस जॉनसन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से फोन पर बातचीत की. उन्होंने बातचीत के दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का जिक्र किया.

गौरतलब है कि भारतीय उच्चायोग के समक्ष कुछ लोगों ने हंगामा किया था. इस पर जॉनसन ने पीएम मोदी को भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम जॉनसन को उनके उच्च पद पर हुए चुनाव के लिए बधाई दी. साथ ही साथ भारत और यूके के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ कार्य करने की भी इच्छा जाहिर की. वहीं प्रधानमंत्री जॉनसन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनकी दोबारा जीत व दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी.

इस दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि दोनों लोकतांत्रिक देश साथ मिलकर विश्व की कई चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाना कर सकते हैं.

गौरतलब है कि मोदी ने जॉनसन के साथ बातचीत में आंतकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद ने भारत, यूरोप सहित दुनिया के कई हिस्सों में अपने पैर पसार लिए हैं.

pm-modi-calls-boris-johnson-in-britain etv bharat
प्रधानमंत्री मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच हुई बातचीत

पढ़ें: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लिथुआनिया के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

उन्होंने अपनी बात में कट्टरता, हिंसा और असहिष्णुता से उत्पन्न होने वाले खतरों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने खास तौर पर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) जैसे आतंकवादी संगठनों के खात्मे का जिक्र किया.

अपनी बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर लंदन में भारतीय उच्चायोग के खिलाफ भीड़ द्वारा हिंसा और बर्बरता का भी जिक्र किया.

मोदी की इस बात पर प्रधानमंत्री जॉनसन ने खेद जताया. साथ ही साथ उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने का भरोसा भी दिलाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि उच्चायोग व उसके कर्मियों और वहां आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.

गौरतलब है कि फ्रांस के बेरिटज (Biarritz) में जी -7 शिखर सम्मेलन होने वाला है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री जॉनसन के मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन से फोन पर बातचीत की. उन्होंने बातचीत के दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का जिक्र किया.

गौरतलब है कि भारतीय उच्चायोग के समक्ष कुछ लोगों ने हंगामा किया था. इस पर जॉनसन ने पीएम मोदी को भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम जॉनसन को उनके उच्च पद पर हुए चुनाव के लिए बधाई दी. साथ ही साथ भारत और यूके के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए उनके साथ कार्य करने की भी इच्छा जाहिर की. वहीं प्रधानमंत्री जॉनसन ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनकी दोबारा जीत व दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी.

इस दौरान दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि दोनों लोकतांत्रिक देश साथ मिलकर विश्व की कई चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाना कर सकते हैं.

गौरतलब है कि मोदी ने जॉनसन के साथ बातचीत में आंतकवाद का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि आज आतंकवाद ने भारत, यूरोप सहित दुनिया के कई हिस्सों में अपने पैर पसार लिए हैं.

pm-modi-calls-boris-johnson-in-britain etv bharat
प्रधानमंत्री मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच हुई बातचीत

पढ़ें: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने लिथुआनिया के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की

उन्होंने अपनी बात में कट्टरता, हिंसा और असहिष्णुता से उत्पन्न होने वाले खतरों को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने खास तौर पर इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) जैसे आतंकवादी संगठनों के खात्मे का जिक्र किया.

अपनी बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस पर लंदन में भारतीय उच्चायोग के खिलाफ भीड़ द्वारा हिंसा और बर्बरता का भी जिक्र किया.

मोदी की इस बात पर प्रधानमंत्री जॉनसन ने खेद जताया. साथ ही साथ उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने का भरोसा भी दिलाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि उच्चायोग व उसके कर्मियों और वहां आने-जाने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.

गौरतलब है कि फ्रांस के बेरिटज (Biarritz) में जी -7 शिखर सम्मेलन होने वाला है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री जॉनसन के मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.