ETV Bharat / bharat

असम बाढ़ : PM मोदी से मिला बीजेपी प्रतिनिधिमंडल, मदद का मिला आश्वासन - assam flood

असम में आयी विनाशकारी बाढ़ को लेकर असम का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री मोदी से मिला. पीएम मोदी ने उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. जानें पूरा विवरण

दिलीप सैकिया असम सांसद की तस्वीर
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 11:52 PM IST

नई दिल्ली: असम के बाढ़ को लेकर असम बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें असम में आई विनाशकारी बाढ़ पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया ने आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. दिलीप असम के मांगलदोई से सांसद निर्वाचित हुए हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते दिलीप सैकिया
सैकिया ने कांग्रेस आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के तहत 251 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी कर दी है. उन्होंने कहा 'हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार और अधिक धनराशि देगी.

केंद्र सरकार के प्रयासों पर सैकिया ने कहा कि केंद्र ने असम की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा सूची के तहत लाने की पहल की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना अहम नहीं है.

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर आरोप लगाते हुए सैकिया ने कहा कि उनके जमाने में हजारों लोग मरते थे. हजारों बेघर होते थे. कांग्रेस बेघर लोगों को पैसा देने में दो-तीन साल का समय लगा देती थी.

नई दिल्ली: असम के बाढ़ को लेकर असम बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें असम में आई विनाशकारी बाढ़ पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

बीजेपी सांसद दिलीप सैकिया ने आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. दिलीप असम के मांगलदोई से सांसद निर्वाचित हुए हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते दिलीप सैकिया
सैकिया ने कांग्रेस आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) के तहत 251 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी कर दी है. उन्होंने कहा 'हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार और अधिक धनराशि देगी.

केंद्र सरकार के प्रयासों पर सैकिया ने कहा कि केंद्र ने असम की बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा सूची के तहत लाने की पहल की है. उन्होंने कहा कि बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना अहम नहीं है.

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर आरोप लगाते हुए सैकिया ने कहा कि उनके जमाने में हजारों लोग मरते थे. हजारों बेघर होते थे. कांग्रेस बेघर लोगों को पैसा देने में दो-तीन साल का समय लगा देती थी.

Intro:New Delhi: Against the backdrop of a devastating flood in Assam, Prime Minister Narendra Modi on Friday has assured that his government will provide all possible help to the state.


Body:Prime Minister Modi gave this assurance to a delegation of BJP MPs from Assam who called him at the Parliament chamber.

An eight member delegation was led by Mangaldoi MP Dilip Saikia. The delegation also submitted a memorandum to Prime Minister Modi.

"The Prime Minister has assured us that he will provide all possible help at this situation when Assam is reeling under flood," said Dilip Saikia in an exclusive interview to ETV Bharat.

Quoting Prime Minister, Saikia said that he always try to give so much attention to the people of Northeast and Assam.

"The government has already released an amount of rupees 251 crore under the SDRF...and We hope government will take steps more central funds," said Saikia refuting allegation levelled by Congress that the amount released by Centre under State Disaster Relief Fund (SDRF) is an overdue amount.



Conclusion:Saikia said that the Centre has already taken initiatives to enlist Assam flood under national calamity list.

"Tagging it (flood) as a national problem is not important...What is important is that what actions have been," Saikia stated.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.