नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की रात अचानक एक ट्वीट के जरिए सोशल मीडिया को लेकर बड़ा एलान कर दिया. इस ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, 'मैं सोच रहा हूं कि इस रविवार फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ दूं, आपको जानकारी देता रहूंगा.'
पीएम मोदी सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने के एलान के बाद कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया नहीं.
राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि भारत में अब राजीव, फिरोज गांधी या एडविज एंटोनिया अल्बिना मेनो का शासन नहीं है.
इससे पहले रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि आदरणीय मोदी जी, क्या आप ट्रोलर्स की कॉन्सर्टेड आर्मी को यह सलाह देंगे, जो आपके नाम पर हर सेकेंड दूसरों को गाली-गलौज-धमकाने का काम करते हैं!
बता दें कि डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म एसईएमरश के अनुसार पीएम मोदी के फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम पर कुल 11 करोड़ 9 लाख फॉलोअर हैं.
अकेले इंस्टाग्राम पर उनके तीन करोड़ से अधिक फॉलोअर हैं जबकि ट्विटर पर उनको पांच करोड़ 53 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं. इसके अलावा यूट्यूब पर उनके लगभग 45 लाख फॉलोअर हैं.
दिलचस्प तो यह है कि पीएम मोदी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लगातार सक्रिय भी रहते हैं. फिलहाल समझा जाता है कि बीते दिनों दिल्ली में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर लगातार उड़ाई जा रहीं अफवाहों से पीएम मोदी क्षुब्ध हैं और इसी वजह से उन्होंने सोशल मीडिया से नाता तोड़ने का मन बनाया है.