नई दिल्ली: राजधानी में सीजन का सबसे ठंडा दिन सोमवार रहा, यहाँ 21 नवंबर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान फिर बढ़ना शुरू हो सकता है, लेकिन सर्दी अब भी दिल्ली से दूर है. सोमवार को यहाँ का तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जब कि पिछले साल इसी दिन अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस था, जबकि 2022 में यह 25.4 डिग्री सेल्सियस और 2021 में 27.4 डिग्री सेल्सियस था.
तापमान में कमी, सर्दी अभी दूर
मौसम विभाग ने बताया कि ठंडी हवाओं के प्रभाव से दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड हुआ. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 16.2 डिग्री रहा. तापमान में कमी के बावजूद सर्दी अभी दूर है, क्योंकि दो दिन बाद से फिर से तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी. जब तक न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से कम नहीं पहुंचेगा तब तक सर्दी का अहसास ज्यादा नहीं होगा.
Temperature is quickly dropping across Delhi and Ncr and rest of Northern India.
— IndiaMetSky Weather (@indiametsky) November 18, 2024
Our base observatory is very close to surpassing the season’s lowest temperature recorded this year (16.3°C)
Obs (EastDelhi-Ghaziabad) is currently at 16.5°C and open but smoky skies will allow the… pic.twitter.com/JTUkdrYsaN
घने कोहरे की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के मुताबिक शहर में ठंडी हवाएँ चलने के कारण, सोमवार को दिल्लीवासियों को सर्दी जैसा अहसास हुआ, दिन में आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत से 76 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार को घने कोहरे की भविष्यवाणी की है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 और 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:
बारिश की संभावना नहीं, गर्मी का अहसास होगा
बारिश नहीं होने के कारण प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अभी बारिश की संभावना नहीं है इसलिए कम से 24 नवंबर तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बना रहेगा. मानसून की विदाई के बाद अक्तूबर में भी बारिश नहीं हुई और नवंबर का महीना भी खत्म होने जा रहा है. इस माह के अंत तक बारिश की संभावना नहीं है. इस कारण अक्तूबर की तरह नवंबर भी गर्म महीना रह सकता है. वहीं सोमवार को कोहरे और प्रदूषण की मोटी चादर से प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक कोहरे की यह स्थिति 19 और 20-21 नवंबर को भी रहेगी. विभाग ने 19 नवंबर को इस के लिए ऑरेंज अलर्ट और 20-21 के लिये Yellow अलर्ट जारी किया है.
दूसरा सबसे कम तापमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का दूसरा सबसे कम तापमान है. पिछले साल इसी दिन अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस था, जबकि 2022 में यह 25.4 डिग्री सेल्सियस और 2021 में 27.4 डिग्री सेल्सियस था.
शहर में ठंडी हवाएं चलने के कारण, सोमवार को दिल्लीवासियों को सर्दी जैसा अहसास हुआ, दिन में आर्द्रता का स्तर 96 प्रतिशत से 76 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने मंगलवार को घने कोहरे की भविष्यवाणी की है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 24 और 15 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद रविवार से हल्की ठंड का अहसास हुआ और वह सोमवार को भी जारी रहा. इससे दिन के तापमान में कमी आई. अभी 23 से 25 नवंबर के बीच एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा, लेकिन इसका असर पहाड़ों तक ही सीमित रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव से 20 व 21 नवंबर को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक पहुंच सकता है. लेकिन उसके बाद फिर से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी.
सोमवार को तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम रहा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ठंड ने दस्तक दे दी है. रात के तापमान में गिरावट जारी है, लेकिन आसमान में छाए गहरे स्मॉग के चलते अभी दिन में हल्की गर्मी का अहसास हो रहा है. ठंडी हवाओं के प्रभाव से दिल्ली में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 16.2 डिग्री रहा. तापमान में कमी के बावजूद सर्दी अभी दूर है, क्योंकि दो दिन बाद से फिर से तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी. जब तक न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से कम नहीं पहुंचेगा तब तक सर्दी का अहसास ज्यादा नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: