कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. तामलुक में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि स्पीड ब्रेकर दीदी ने फानी पर भी सियासत शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि फानी से जुड़ी जानकारी के लिए दीदी से बात करना चाहा, लेकिन उन्होंने फोन ही नहीं उठाया. मैं उनका इंतजार करता रह गया, लेकिन वो फोन पर नहीं आईं.
मोदी ने कहा कि मैंने ममता दीदी को दो बार फोन किया, लेकिन दीदी ने फोन का जवाब नहीं दिया. मोदी नेआगे कहा कि मैं दीदी के फोन का इंतजार करता रहा, लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया.
मोदी ने कहा कि स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस चक्रवात में भी राजनीति करने की भरपूर कोशिश की है. चक्रवात के समय मैंने ममता दीदी से फोन पर बात करने की कोशिश की थी, लेकिन दीदी का अहंकार इतना ज्यादा है कि उन्होंने बात नहीं की.
प्रमुख बातें
मैं इंतजार करता रहा कि शायद दीदी वापस फोन करें, लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया. मैं पश्चिम बंगाल के लोगों की चिंता में था, इसलिए मैंने दोबारा फोन किया, लेकिन दीदी ने दूसरी बार भी बात नहीं की.
दीदी की इस राजनीति के बीच, मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को फिर भरोसा देता हूं कि केंद्र सरकार पूरी शक्ति से पश्चिम बंगाल की जनता के साथ खड़ी है और राहत के काम में राज्य सरकार का हर तरह से सहयोग कर रही है.
मोदी ने कहा कि दीदी जयश्री राम बोलने वालों को जेल में डाल रही हैं. इसके अलावा ममता ने मसूद पर बैन होने के बाद भी सराहना नहीं की. क्योंकि उन्हें वोट बैंक खोने का डर है.
पश्चिम बंगाल का बच्चा-बच्चा ट्रिपल T टैक्स से परिचित है. ये ट्रिपल T टैक्स है - तृणमूल टोलाबाजी टैक्स है. कॉलेज में एडमिशन हो, टीचर की भर्ती हो या ट्रांसफर हो, लोग बताते हैं कि सब जगह तृणमूल टोलाबाजी टैक्स लगता है.
जगाई-मथाई, सिंडिकेट और ट्रिपल T इस कल्चर को चुनौती देने वाला आज तक कोई नहीं था. इसलिए बंगाल की परंपरा और महान संस्कृति से खिलवाड़ करने की छूट इनको मिल गई, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
भाजपा सामान्य जन की, गरीब की, किसान की, कामगार की, बेटियों की और युवाओं की आवाज बनकर खड़ी है.
पढ़ें-फानी पर 'सियासत', ममता ने मोदी के साथ बैठक से किया इनकार
मैं अभी ओडिशा में चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेकर आया हूं. पश्चिम बंगाल में भी जो हालात बने हैं उससे मैं भी भली-भांति परिचित हूं. हम सभी इस मुश्किल घड़ी में आप सभी के साथ हैं. केंद्र सरकार पूरी मुस्तैदी से राहत और बचाव के काम में जुटी हुई है.