नई दिल्लीः रेलवे स्टेशनों पर लगातार प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ रहा है. इसे कम करने के लिए भारतीय रेल विभाग जल्द ही स्टेशनों पर 400 बोतल क्रशिंग मशीन स्थापित करने जा रहा है. इसके साथ ही यात्रियों को बोतल क्रश करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में उनके फोन पर रिचार्ज किया जाएगा.
मशीन का उपयोग करने से पहले यात्रियों को अपने फोन नम्बर को मशीन में इंटर करना पड़ेगा. इसके बाद यात्रियों को मशीन के अंदर अपने बोतल को डिस्पोज करना होगा. इसके बाद उनका फोन रिचार्ज हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोगों से एकल प्लास्टिक उपयोग को खत्म करने और उसका विकल्प खोजने के लिए आग्रह किया था और आगे उन्होंने पूरी दुनिया से अपील किया था कि वे सभी एक बार प्रयोग होने वाले प्लास्टिक का परित्याग करे. इसके बाद रेल विभाग ने यह सराहनीय कदम उठाया हैं.
भारतीय रेल विभाग जारी निर्देशों के अनुसार दो अक्टूबर से स्टेशन परिसर में प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा. इसके साथ रेल विभाग ने सभी रेलवे जोन को निर्देश दिया है कि स्टेशनों पर इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की बोतलों को एकत्र कर उन्हें रिसाइक्लिंग के लिए भेजे.
पढ़ेः रेलवे क्रॉसिंग्स पर बढ़ रहे हादसों पर सख्त हुई RPF, बनाए जा रहे कड़े नियम
बता दें कि अभी तक देश के 128 रेलवे स्टेशनों पर 168 बोतल क्रशिंग मशीनें लगाई गई हैं.