ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु हिंसा : एसडीपीआई पर प्रतिबंध लगा सकती है कर्नाटक सरकार - डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया

कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने कहा कि राज्य सरकार बेंगलुरु में हाल ही में हुई हिंसा में सीधे तौर पर शामिल एसडीपीआई पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में कदम उठा रही है और इस संबंध में सभी जरूरी सूचना एकत्रित की जा रही है.

राजस्व मंत्री आर अशोक
राजस्व मंत्री आर अशोक
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 11:10 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने शुकवार को कहा कि बेंगलुरु में हाल ही में हुई हिंसा में सीधे तौर पर शामिल एसडीपीआई पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में राज्य सरकार कदम उठा रही है और इस संबंध में सभी जरूरी सूचना एकत्रित की जा रही है.

अशोक ने कहा, '(बेंगलुरु हिंसा के संबंध में) एसडीपीआई के कई नेता पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इस संगठन का हिंसा में सीधे तौर पर शामिल होना एकदम स्पष्ट है.'

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) पर प्रतिबंध लगाना ही होगा क्योंकि यह सांप्रदायिक हिंसा और हत्या में शामिल रहा है और इसने बेंगलुरु के लोगों को आतंकित करने का प्रयास किया.

उन्होंने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से इस संबंध (प्रतिबंध के बारे) में आग्रह किया है. सरकार ने इस पर आगे का कदम उठाया है, गृह मंत्री इस संगठन के सांप्रदायिक दंगों एवं हमलों में शामिल रहने के बारे में सभी सूचनाएं एकत्रित कर रहे हैं.'

गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा था कि राज्य की राजधानी के कुछ हिस्सों में भीड़ हिंसा के पीछे एसडीपीआई की भूमिका का पता चला है और इस बारे में और संगठन के संपर्कों के बारे में गहराई से जांच की जायेगी.

उप-मुख्यमंत्री सीएन अश्वत्थ नारायण ने भी कहा था कि सरकार एसडीपीआई को प्रतिबंधित करने के बारे में विचार कर रही है.

बेंगलुरू हिंसा : कलीम पाशा गिरफ्तार, 89 आरोपी बेल्लारी जेल में शिफ्ट

यह टिप्पणी करते हुए कि बेंगलुरु हिंसा सांप्र​दायिक दंगा नहीं था, अशोक ने कहा कि यह दो समुदायों के बीच हुई सांप्रदायिक हिंसा नहीं थी, बल्कि यह पूर्व नियोजित कार्रवाई थी.

उन्होंने दावा किया, 'यह घटना कांग्रेस विधायकों और स्थानीय पार्षदों के बीच हुई लड़ाई का परिणाम है. यह कांग्रेस और एसडीपीआई के बीच की भी लड़ाई का परिणाम है. एक व्यक्ति पार्षद का चुनाव एसडीपीआई के टिकट पर लड़ा और चुनाव हार गया.'

एसडीपीआई के जिला सचिव मुजम्मिल पाशा को हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किया गया है. पाशा बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका का चुनाव लड़ा और हार गया.

गृह मंत्री ने भी कहा था कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने और हालिया हिंसा के पीछे स्थानीय स्तर पर राजनीतिक मतभेद और एसडीपीआई की बड़ी साजिश प्रमुख कारण थे.

बेंगलुरु : कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक ने शुकवार को कहा कि बेंगलुरु में हाल ही में हुई हिंसा में सीधे तौर पर शामिल एसडीपीआई पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में राज्य सरकार कदम उठा रही है और इस संबंध में सभी जरूरी सूचना एकत्रित की जा रही है.

अशोक ने कहा, '(बेंगलुरु हिंसा के संबंध में) एसडीपीआई के कई नेता पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके हैं. इस संगठन का हिंसा में सीधे तौर पर शामिल होना एकदम स्पष्ट है.'

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) पर प्रतिबंध लगाना ही होगा क्योंकि यह सांप्रदायिक हिंसा और हत्या में शामिल रहा है और इसने बेंगलुरु के लोगों को आतंकित करने का प्रयास किया.

उन्होंने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से इस संबंध (प्रतिबंध के बारे) में आग्रह किया है. सरकार ने इस पर आगे का कदम उठाया है, गृह मंत्री इस संगठन के सांप्रदायिक दंगों एवं हमलों में शामिल रहने के बारे में सभी सूचनाएं एकत्रित कर रहे हैं.'

गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा था कि राज्य की राजधानी के कुछ हिस्सों में भीड़ हिंसा के पीछे एसडीपीआई की भूमिका का पता चला है और इस बारे में और संगठन के संपर्कों के बारे में गहराई से जांच की जायेगी.

उप-मुख्यमंत्री सीएन अश्वत्थ नारायण ने भी कहा था कि सरकार एसडीपीआई को प्रतिबंधित करने के बारे में विचार कर रही है.

बेंगलुरू हिंसा : कलीम पाशा गिरफ्तार, 89 आरोपी बेल्लारी जेल में शिफ्ट

यह टिप्पणी करते हुए कि बेंगलुरु हिंसा सांप्र​दायिक दंगा नहीं था, अशोक ने कहा कि यह दो समुदायों के बीच हुई सांप्रदायिक हिंसा नहीं थी, बल्कि यह पूर्व नियोजित कार्रवाई थी.

उन्होंने दावा किया, 'यह घटना कांग्रेस विधायकों और स्थानीय पार्षदों के बीच हुई लड़ाई का परिणाम है. यह कांग्रेस और एसडीपीआई के बीच की भी लड़ाई का परिणाम है. एक व्यक्ति पार्षद का चुनाव एसडीपीआई के टिकट पर लड़ा और चुनाव हार गया.'

एसडीपीआई के जिला सचिव मुजम्मिल पाशा को हिंसा के संबंध में गिरफ्तार किया गया है. पाशा बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका का चुनाव लड़ा और हार गया.

गृह मंत्री ने भी कहा था कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने और हालिया हिंसा के पीछे स्थानीय स्तर पर राजनीतिक मतभेद और एसडीपीआई की बड़ी साजिश प्रमुख कारण थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.