श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में रविवार को आतंकवादियों के एक भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए पीका गन बरामद की गई है. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुमताज अहमद ने बताया कि इस ठिकाने का भंडाफोड़ स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा ठाठरी उप मंडल के चिराला वनक्षेत्र स्थित गोडू गांव में एक तलाशी अभियान के दौरान किया गया.
अधिकारी ने मीडिया को बताया, 'बरामद हथियार जंग लगा हुआ है जिससे यह संकेत मिलता है कि यह एक पुराना ठिकाना था जिसका इस्तेमाल जिले में एक दशक से अधिक समय पहले सक्रिय आतंकवादियों द्वारा किया जाता था.'
उन्होंने कहा कि ठिकाने का पता एसओजी द्वारा विकसित सटीक गुप्तचर की सूचना से चला.
पढ़ें - आईएफए : एआई स्मार्ट फूड आईडी ओवन में खाने को बनाएगा बेहतर
उन्होंने कहा कि अभियान करीब 24 घंटे पहले शुरू किया गया था लेकिन इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि ठाठरी पुलिस थाने में कानून की प्रासंगिक धाराओं में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.