श्रीनगर : पीडीपी नेता वहीद उर रहमान पारा सोमवार को देविंदर सिंह मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समक्ष पेश हुए. बीते दिन एजेंसी ने उन्हें अपराध संहिता की धारा 160 के तहत समन किया था.
आज वह दिल्ली में एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुए. एक विश्वसनीय सूत्र ने ईटीवी भारत को बताया कि वर्तमान में उनसे पूछताछ चल रही है. समन के मुताबिक वहीद को देविंदर मामले की जानकारी थी.
इस साल जनवरी महीने में डीएसपी देविंदर सिंह को दो आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. मामला सामने आने के बाद देविंदर को बर्खास्त कर दिया गया था. इसी मामले में एनआईए वहीद से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें-देविंदर सिंह के मामले में नया खुलासा, सीमापार से मिल रहा था पैसा