ETV Bharat / bharat

स्वच्छता अभियान के दौरान पटियाला की सांसद हुईं बेहोश - plastic clean-up drive in Patiala

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत प्लास्टिक सफाई के लिये स्वच्छता श्रमदान अभियान को हरी झंडी दिखाने पहुंचीं थीं तभी वह बेहोश हो गईं. जानें क्या है पूरा मामला....

पटियाला की सांसद परनीत कौर
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 10:26 AM IST

पटियाला: पटियाला की सांसद परनीत कौर अपने संसदीय क्षेत्र में प्लास्टिक सफाई अभियान के दौरान बेहोश हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

कांग्रेस सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत प्लास्टिक सफाई के लिये स्वच्छता श्रमदान अभियान को हरी झंडी दिखाने पहुंचीं थीं तभी वह बेहोश हो गई.
सांसद ने बाद में अपने फेसबुक पेज पर कहा कि उन्होंने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत सफलतापूर्वक यह अभियान शुरू किया है.

पढ़ें: मिसाल : पंजाब के इस गांव में नहीं रहता कोई मुस्लिम, हिंदू-सिख करते हैं मस्जिद की देखभाल

उन्होंने कहा, 'इस पहल के तहत हम पटियाला को पॉलीथीन मुक्त बना रहे हैं. मैं आप सभी से इस अभियान में शामिल होने और आस-पास स्वच्छता रखने के लिये साथ आने का अनुरोध करती हूं.'

पटियाला: पटियाला की सांसद परनीत कौर अपने संसदीय क्षेत्र में प्लास्टिक सफाई अभियान के दौरान बेहोश हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

कांग्रेस सांसद और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत प्लास्टिक सफाई के लिये स्वच्छता श्रमदान अभियान को हरी झंडी दिखाने पहुंचीं थीं तभी वह बेहोश हो गई.
सांसद ने बाद में अपने फेसबुक पेज पर कहा कि उन्होंने पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत सफलतापूर्वक यह अभियान शुरू किया है.

पढ़ें: मिसाल : पंजाब के इस गांव में नहीं रहता कोई मुस्लिम, हिंदू-सिख करते हैं मस्जिद की देखभाल

उन्होंने कहा, 'इस पहल के तहत हम पटियाला को पॉलीथीन मुक्त बना रहे हैं. मैं आप सभी से इस अभियान में शामिल होने और आस-पास स्वच्छता रखने के लिये साथ आने का अनुरोध करती हूं.'

ZCZC
PRI ESPL NAT NRG
.PATIALA DES18
PB-MP-FAINT
Patiala MP faints during cleanup campaign
          Patiala, Jul 13 (PTI) Patiala MP Preneet Kaur fainted at a plastic cleanup campaign in her constituency here Saturday, police said.
          The Congress MP and wife of Punjab Chief Minister Amarinder Singh collapsed as she arrived to flag off the Swachhta Shramdan drive to clean up plastic.
          The 75-year-old, later, on her Facebook page said she successfully launched the drive under the Punjab Pollution Control Board.
          "Under this initiative, we are making Patiala polythene-free. I urge all of you to join this movement and help us make our surroundings cleaner," she said. PTI CORR VSD
IND
IND
07131858
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.