ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, जलमग्न हुए 370 घर, यातायात भी प्रभावित

बाढ़ का कहर जारी है. महाराष्ट्र के मुर्बाद से कल्याण के बीच पड़ने वाला एक पुल बारिश के कारण टूट गया है. इसके चलते आस-पास के इलाकों में यातायात प्रभावित है.

बारिश से टूटी सड़क.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Jul 28, 2019, 9:52 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. मुर्बाद से कल्याण के रास्ते में पड़ने वाला एक पुल तेज बारिश के कारण ध्वस्त हो गया और इसका कुछ हिस्सा तेज बहाव के साथ बह गया. अब इस रास्ते आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानियां खड़ी हो रही हैं. ये घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है.

मुर्बाद तहसीलदार अमोल कदम ने कहा कि तेज बारिश के चलते रायता गांव में बहती उल्हास नदी पर बना पुल टूट गया और इसका कुछ हिस्सा नदी के तेज बहाव के साथ बह गया है. इसके साथ ही सड़के भी बारिश के चलते टूट गई हैं और यातायात प्रभावित हो रहा है. मुंबई से अहम्दाबाद को जोड़ने वाला हाईवे भी इस घटना के चलते प्रभावित है.

बारिश से टूटा पुल, देखें वीडियो.

अगले आदेश तक इस रास्ते पर यातायात बाधित रहेगा. उल्हास नदी दो दिनों से उफान पर है, और नदी का पानी बढ़ने से बदलापुर, टिटवाला में बाढ़ आ गई है.

कदम ने बताया कि 370 घर पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. राहत बचाव कार्य में लगे दल परिवारों को निकाल कर ऊंचे स्थान पर पहुंचाने में लगे हुए हैं.

पढ़ें: Breaking: कांवड़ियों से भरी गाड़ी पर गिरा बोल्डर, 4 की मौके पर ही मौत

बता दें, शनिवार को एनडीआरएफ, सेना, नौसेना, वायु सेना और रेलवे की टीमों ने 1,000 से अधिक लोगों को बचाया है. उल्हास नदी के तट से सटे जिले बदलापुर के पास वंगानी में बना मुंबई-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस भी बुरी तरह प्रभावित है.

ठाणे: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है. मुर्बाद से कल्याण के रास्ते में पड़ने वाला एक पुल तेज बारिश के कारण ध्वस्त हो गया और इसका कुछ हिस्सा तेज बहाव के साथ बह गया. अब इस रास्ते आने-जाने वाले लोगों के लिए परेशानियां खड़ी हो रही हैं. ये घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है.

मुर्बाद तहसीलदार अमोल कदम ने कहा कि तेज बारिश के चलते रायता गांव में बहती उल्हास नदी पर बना पुल टूट गया और इसका कुछ हिस्सा नदी के तेज बहाव के साथ बह गया है. इसके साथ ही सड़के भी बारिश के चलते टूट गई हैं और यातायात प्रभावित हो रहा है. मुंबई से अहम्दाबाद को जोड़ने वाला हाईवे भी इस घटना के चलते प्रभावित है.

बारिश से टूटा पुल, देखें वीडियो.

अगले आदेश तक इस रास्ते पर यातायात बाधित रहेगा. उल्हास नदी दो दिनों से उफान पर है, और नदी का पानी बढ़ने से बदलापुर, टिटवाला में बाढ़ आ गई है.

कदम ने बताया कि 370 घर पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. राहत बचाव कार्य में लगे दल परिवारों को निकाल कर ऊंचे स्थान पर पहुंचाने में लगे हुए हैं.

पढ़ें: Breaking: कांवड़ियों से भरी गाड़ी पर गिरा बोल्डर, 4 की मौके पर ही मौत

बता दें, शनिवार को एनडीआरएफ, सेना, नौसेना, वायु सेना और रेलवे की टीमों ने 1,000 से अधिक लोगों को बचाया है. उल्हास नदी के तट से सटे जिले बदलापुर के पास वंगानी में बना मुंबई-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस भी बुरी तरह प्रभावित है.

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.THANE BES6
MH-RAINS-BRIDGE DAMAGED
Part of river bridge in Murbad washed way, traffic suspended
         Thane, Jul 28 (PTI) A part of a river bridge linking
Murbad to Kalyan in Maharashtra's Thane district got washed
way in the early hours of Sunday due to heavy downpour in the
region, an official said.
         Murbad Tehsildar Amol Kadam told PTI that a part of a
bridge on the Ulhas river in Rayta village got washed away and
stretches of the road were damaged in heavy rains, in the
process affecting traffic on the highway linking Mumbai to
Ahmedabad in neighbouring Gujarat.
         "Traffic on the route has been suspended till further
orders. The Ulhas river has been overflowing since the past
two days and has caused flooding in Badlapur, Titwala and
Kalyan," he said.
         Kadam informed that 370 houses have got submerged in
the floods, and rescue teams working overnight shifted
families to higher places.
         On Saturday, over 1,000 people were rescued by NDRF,
Army, Navy, Air Force and Railway teams after floods caused by
the Ulhas river breaching its banks led to the marooning of
the Mumbai-Kolhapur Mahalaxmi Express in Vangani near Badlapur
in the district. PTI COR
BNM
BNM
07281203
NNNN
Last Updated : Jul 28, 2019, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.